
मोटोरोला ने पिछले महीने अपनी रेजर 60 सीरीज के तहत दो नए मोबाइल्स लॉन्च किए थे इनमें मोटोरोला रेजर 60 और रेजर 60 अल्ट्रा शामिल हैं। वहीं, अब भारतीय बाजार में एक मॉडल Motorola Razr 60 Ultra को एंट्री मिल गई है। इसमें यूजर्स को पहले के मॉडल से और भी दमदार फीचर्स दिए गए हैं। जिसमें स्नैपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट, 50 मेगापिक्सल डुअल और सेल्फी कैमरा, 16GB रैम और 512 जीबी स्टोरेज शामिल हैं। आइए, आगे मोबाइल के स्पेसिफिकेशंस और कीमत को विस्तार से जानते हैं।
मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा की भारत में कीमत और उपलब्धता
- Motorola Razr 60 Ultra की भारत में कीमत ऑफर के साथ एकमात्र मॉडल 16GB + 512GB स्टोरेज के लिए 89,999 रुपये है।
- यह हैंडसेट रियो रेड, स्कारब, माउंटेन ट्रेल और कैबरे रंगों में सेल होगा।
- इस फोल्डेबल फ्लिप फोन को 21 मई से अमेजन, रिलायंस डिजिटल, ऑफलाइन स्टोर्स और मोटोरोला वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकेगा।
Motorola Razr 60 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
प्राइमरी डिस्प्ले: Motorola Razr 60 Ultra फोन में ग्राहकों को 6.96-इंच का LTPO pOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिजॉल्यूशन 2992 x 1224 पिक्सल है। यह स्क्रीन 165Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, Dolby Vision, 120 प्रतिशत DCI-P3 कलर कवरेज, Pantone वेरिफाइड कलर्स और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। यही नहीं स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Gorilla Glass Ceramic का प्रोटेक्शन दिया गया है।
कवर डिस्प्ले: फोन में बाहर की ओर 4-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1272 × 1080 पिक्सल है। यह भी 165Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
प्रोसेसर: Motorola Razr 60 Ultra फोन में सबसे तगड़ा Snapdragon 8 Elite SoC दिया गया है, जो Snapdragon 8s Gen 3 की तुलना में तेज चिप है। बताया जा रहा है कि यह फोन AnTuTu पर 2.7 मिलियन पॉइंट्स स्कोर करता है।
मेमोरी: परफॉर्मेंस के लिए इसमें 16GB LPDDR5x रैम और 512GB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज तकनीक दी गई है।
कैमरा: मोटोरोला ने इस बार Motorola Razr 60 Ultra फोन में बैक और सेल्फी के लिए 50MP कैमरा का उपयोग किया है। यानी यूजर्स को कवर स्क्रीन पर 50MP का मेन कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं प्राइमरी स्क्रीन पर भी 50MP का कैमरा मौजूद है।
बैटरी: फोन में 4,700mAh की बैटरी दी गई है, जो 68W वायर्ड चार्जिंग, 30W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह वायर्ड चार्जिंग से फोन को 40 मिनट में फुल चार्ज कर सकती है।
सॉफ्टवेयर: यह डिवाइस Android 15 आधारित Hello UI पर रन करता है।Motorola इसमें 3 साल के OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी पैच ऑफर करता है।
कनेक्टिविटी और अन्य: फोन में sub-6GHz 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, USB Type-C, और NFC जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस दिए गए हैं। डिवाइस में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं जो Dolby Atmos सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और IP48 डस्ट वॉटर रेजिस्टेंस की सुविधा भी है।