
मोटोरोला रेजर 2000 के दशक का एक क्लासिक फ्लिप फोन है, जिसे बाद में फोल्डेबल फोन के रूप में फिर से लॉन्च किया गया था। इसी कड़ी में मोटोरोला ने रेजर+ (रेजर 50 अल्ट्रा) का हॉट पिंक वर्जन पेश करके और यहां तक कि पेरिस हिल्टन को शामिल करके पुरानी यादों को और भी ताजा कर दिया है। इसे Motorola ने Razr+ Paris Hilton Edition नाम से लॉन्च किया गया है, जो Paris Pink रंग में आता है। इसमें पेरिस हिल्टन की सिग्नेचर और उनका फेमस डायलॉग “That’s hot” भी देखने को मिलेगा।
मोटोरोला रेजर+ पेरिस हिल्टन एडिशन की कीमत और उपलब्धता
- मोटोरोला रेजर+ पेरिस हिल्टन एडिशन की कीमत 1,200 डॉलर (लगभग 1,04,177 रुपये) है।
- यह 13 फरवरी को अमेरिका में मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट से विशेष रूप से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
- यह एक सीमित वर्जन है, इसलिए स्टॉक कम हो सकता है। आप मोटोरोला की वेबसाइट पर जा सकते हैं और डिवाइस के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।
- फोन के साथ, आपको एक कस्टम-डिजाइन पैकेज भी मिलता है जिसमें पेरिस हिल्टन के ऑटोग्राफ के साथ पिंक आइकॉन रंग में वेगन लेदर का केस और दो रिस्ट स्ट्राप पिंक स्पार्कल और पिंक वेगन लेदर शामिल हैं।
मोटोरोला रेजर+ पेरिस हिल्टन एडिशन में क्या है नया?
नया लिमिटेड एडिशन मोटोरोला रेजर+ पेरिस पिंक फिनिश में आता है, जिसमें फोन के पीछे पेरिस हिल्टन का सिग्नेचर है। आपको फोन के हिंज के बाहरी हिस्से पर पेरिस का कैचफ्रेज “दैट्स हॉट” भी मिलेगा। अंदर, आपको पेरिस हिल्टन की विशेषता वाले चार कस्टमाइज्ड रिंगटोन और 13 वॉलपेपर मिलते हैं।
Motorola Razr+ Paris Hilton Edition के स्पेसिफिकेशंस
डिजाइन में हुए बदलावों को छोड़ दें तो मोटोरोला रेजर+ पेरिस हिल्टन एडिशन में रेगुलर वर्जन जैसे ही स्पेसिफिकेशंस हैं। जिसकी डिटेल्स आगे दी गई है।
- डिस्प्ले: मोटोरोला रेजर+ में 165Hz रिफ्रेश रेट, 3000निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.9 इंच का फोल्डेबल FHD+ pOLED डिस्प्ले है। इसमें 2400 निट्स पीक ब्राइटनेस, 165Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 4 इंच का pOLED कवर डिस्प्ले है।
- प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: फोल्डेबल फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर से लैस है। जिसमें 12GB रैम और 512GB स्टोरेज है।
- कैमरा: इसमें f/1.7 अपर्चर और OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP का टेलीफोटो लेंस है। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा है।
- बैटरी और चार्जिंग: फोल्डेबल में 45W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी है।
फिलहाल मोटोरोला रेजर+ पेरिस हिल्टन एडिशन सीमित मात्रा में उपलब्ध है और ऐसा नहीं लगता कि यह फोन भारत में आएगा।