
Motorola भी दूसरी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों की तरह ही पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च कर सकती है। Motorola के इस स्मार्टफोन में न तो कोई पंच-होल होगा और न ही कोई नॉच होगी। कुछ समय पहले इस अपकमिंग डिवाइस के फ्रंट पैनल की तस्वीर को देखा गया था। वहीं, अब इस हैंडसेट की तस्वीर लीक हुई है।
XDA Developers ने इन तस्वीर को साझा किया है, जिसमें पॉप-अप कैमरा दिखआई दे रहा है। फोन में पॉप-अप कैमरा को राइट साइड में प्लेस किया है। इसके अलावा दूसरी इमेज में मोटोरोला का इंटरफेस दिखाई दिया है। हालांकि, तस्वीरों में फोन का रियर पैनल सामने नहीं आया है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस फोन के और भी लीक सामने आएंगे। इसे भी पढ़ें: 16 सितंबर को इंडिया में लॉन्च होगा Motorola का पहला क्वॉड रियर कैमरे वाला फोन Motorola One Zoom
बता दें कि Motorola ने हाल ही में Motorola One Zoom और Moto E6 Plus लॉन्च किया है। ये दोनों स्मार्टफोन बर्लिन में चल रहे IFA 2019 में पेश किए गए हैं। Motorola One Zoom कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस फोन में शानदार लुक के साथ पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स दी गई है। Motorola का स्मार्टफोन जल्द ही इंडिया आ सकता है। खबर है कि कंपनी आने वाली 16 सितंबर को Motorola One Zoom स्मार्टफोन भारतीय बाजार में भी उतार देगी। इसे भी पढ़ें: Motorola One Vision की कीमत में हुई भारी कमी, लेकिन…
Motorola India ने बताया है कि कंपनी आने वाली 16 सितंबर को भारत में एक ईवेंट का आयोजन करने वाली है जिसमें Motorola का नया डिवाईस लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने हालांकि 16 सितंबर को लॉन्च होने वाले फोन के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस दिन मोटोरोला वन सीरीज़ का आगामी स्मार्टफोन Motorola One Zoom भारतीय बाजार में कदम रखेगा। हालांकि इस फोन की इंडिया में कीमत क्या होगी इसके लिए 16 सितंबर का ही इंतजार करना होगा।



















