मध्य प्रदेश में वृद्धा पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें ऑनलाइन (2024)

Join Us icon
mp Old Age Pension Status Check

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार स्थानीय नागरिकों को लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme) चला रही है। इस वृद्धा पेंशन योजना के तहत योग्य लोगों को हर महीने 600 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। बता दें कि यह योजना केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP) के अंतर्गत चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य 60 वर्ष की आयु से ऊपर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बुजुर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। मध्य प्रदेश में इस योजना का संचालन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा किया जाता है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे वृद्धा पेंशन MP स्टेटस चेक कर सकते हैं और MP Pension Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

मध्य प्रदेश में वृद्धा पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें घर बैठे

अगर आपने MP Pension Yojana के लिए आवेदन किया है, तो अपना वृद्धा पेंशन स्टेट्स आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप-1: इसके लिए मध्य प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://socialsecurity.mp.gov.in/# पर विजिट करना होगा।

MP Pension Yojana

स्टेप-2: साइट ओपन करने के बाद ‘सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं आर्थिक सहायता योजनाएं’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर बायीं तरफ ‘पेंशन योजनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन’ पर क्लिक करें।

स्टेप-3: यहां पर अपना वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक करने के लिए टॉप पर ‘पेंशन हेतु ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों की सूची’ का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा। यहां पर आपको ‘स्वीकृत’, ‘अस्वीकृत’ और ‘लंबित’ का ऑप्शन दिखाई देगा।

Old Age Pension status mp

स्टेप-4: अगर ‘स्वीकृत’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो फिर यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा की मदद से लॉगइन करना होगा। इसके बाद देख पाएंगे कि आवेदन स्वीकृत हुआ है या नहीं।

वृद्धा पेंशन: Eligibility criteria

  •  MP Old Age Pension Scheme के लिए आवेद की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक व्यक्ति बीपीएल श्रेणी से संबंधित होना चाहिए और उनके पास बीपीएल कार्ड होना जरूरी है।
  • आवेदक के पास कोई तिपहिया या चौपहिया वाहन है, तो वे मध्य प्रदेश वृद्ध पेंशन योजना के लिए आवेदन करने के लिए अपात्र माने जाएंगे।
  • मध्य प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक का मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए, अन्य राज्य के लोग योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र नहीं हैं।
  • आवेदक सरकारी नौकरी में हैं, तो वे इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।
  • यदि आप अन्य पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं तो आप मप्र वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।
  • आप आवेदन के लिए पात्र हैं या नहीं? इसे https://socialsecurity.mp.gov.in/PensionManagement/Public/PensionCriteria.aspx लिंक पर क्लिक करके और जरूरी जानकारी दर्ज करके जांच सकते हैं।

MP वृद्धा पेंशन 2024 के लिए कैसे Online apply करें

MP वृद्धा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना आसान है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप-1: एमपी वृद्धा पेंशन योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://socialsecurity.mp.gov.in/# पर जाएं। यहां बायीं तरफ आपको ‘पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करें’ (Online Request For Pension) पर क्लिक करें।
स्टेप-2: अब एक पेज ओपन होगा, जहां आपको अपना जिला, स्थानीय निकाय सलेक्ट करना होगा। इसके बाद समग्र सदस्य आईडी दर्ज करने के बाद कैप्चा दर्ज करना होगा।

MP Pension Yojana

स्टेप-3: इसके बाद नीचे आपको ‘पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करें’ करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप-4: इसके बाद एक फॉर्म का पेज खुलेगा, जिसमें आपको सभी आवश्यक जानकारी के साथ डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा, जिससे आपको अपना स्टेटस चेक करने के लिए संभाल कर रखना होगा।

वृद्धा पेंशन: क्या Documents चाहिए होंगे?

MP वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो फिर निम्न डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी?

  • आधार कार्ड
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • बीपीएल कार्ड
  • राशन पत्रिका
  • वोटर आई कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक विवरण
  • मोबाइल नंबर

MP Pension Yojana लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?

MP Pension Yojana लिस्ट में नाम चेक करने के लिए नीदे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप-1: एमपी वृद्धा पेंशन योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://socialsecurity.mp.gov.in/# पर जाएं। यहां होम पेज पर ही आपको ‘पेंशन राशि तथा पेंशनर की संख्या का सारांश’ का ऑप्शन दिखाई देगा, इसपर क्लिक करें।
स्टेप-2: यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेगा-जिले-वार, स्थानीय निकाय-वार। इसमें से किसी एक पर क्लिक करें। अगर आप जिले-वाल क्लिक करते हैं, तो एक नया पेज ओपन होगा।

MP Pension Yojana
स्टेप-3: इसके बाद आपको अपना जिला, पेंशन स्कीम, वर्ष, महीना सलेक्ट करना होगा।
स्टेप-4: फिर कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद शो रिपोर्ट पर क्लिक करें। इसके बाद लाभार्थी की लिस्ट दिखाई देगी। जिसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन: Helpline number

मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 0755-2556916 पर संपर्क कर सकते हैं।

सवाल-जवाब (FAQs)

मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट कैसे चेक करें?

MP Vridha Pension Yojana List में अपना नाम चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://socialsecurity.mp.gov.in/ पर विजिट करना होगा।

मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना के तहत कितना पेंशन मिलता है?

मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना के तहत 600 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

MP Old Age Pension Yojana के तहत किस प्रकार आवेदन किया जा सकता है?

MP Vridha Pension Yojana के लिए आप चाहें, तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

MP Old Age Pension Yojana के लिए आवेदक की आयु कितनी होनी चाहिए?

MP Old Age Pension Yojana के लिए आवेदक की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

MP Old Age Pension Yojana के तहत क्या पति-पत्नी दोनों को लाभ मिलता है?

हां, इस योजना के तहत योग्य पति-पत्नी दोनों को लाभ मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here