Nokia Logo: नोकिया का नाम उन चुनिंदा मोबाइल ब्रांड्स में आता है जो कई सालों से मार्केट में सक्रिय है। कीपैड मोबाइल और फीचर फोंस से होते हुए आज नोकिया एंड्रॉयड स्मार्टफोन बाजार में अच्छा काम कर रही है। लेकिन अब एक नई पारी की शुरूआत करते हुए कंपनी ने अपना लोगो बदल लिया है। नया Nokia Logo कई रंगों में आया है जो ब्रांड की स्ट्रेटजी को नए सिरे से शुरू करने वाला है।
इस लेख में:
New Nokia Logo
शेयर की गई फोटो में आप नोकिया का नया लोगो देख सकते है। पुराना लोगो जहां ब्लू कलर में बना हुआ था वहीं नए लोगो में टेक्स्ट को नीले के साथ-साथ सफेद रंग में लिखा गया है। इसमें ‘Nokia’ शब्द के सभी अक्षरों को नई शेप में यूज़ किया गया है जिसमें सभी का कुछ न कुछ अंश कटा हुआ है। आपको जानकर हैरानी होगी कि कंपनी ने पूरे 60 साल बाद अपने लोगो में बदलाव किया है।
ग़ौरतलब है कि नोकिया अब मोबाइल फोंस के साथ ही 5G इक्विप्मेंट्स भी बनाती है और इसके लिए कंपनी ने दो लोगो को अपनाया है। एक लोगों जहां ख़ास तौर पर मोबाइल सेग्मेंट के लिए ही रखा गया है, वहीं दूसरा लोगो कंपनी अपने दूसरे बिज़नेस के लिए इस्तेमाल करने वाली है। यह भी पढ़ें: मोबाइल यूजर खुद ही कर सकेंगे इस फोन को रिपेयर! लॉन्च हुआ अनूठा स्मार्टफोन Nokia G22, देखें इसकी खूबी
मोबाइल से बढ़कर होगी नोकिया की पहचान
कंपनी अधिकारी ने ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि नोकिया सिर्फ मोबाइल के बारे में नहीं है। फोंस के साथ ही कंपनी अपने नेटवर्क बिजनेस की ओर भी ग्राहकों को आकर्षित कराना चाहती है। कंपनी सीईओ के अनुसार नोकिया ऐसा ब्रांड लेकर आना चाहती है जो नेटवर्क और इंडस्ट्रियल डिजिटलाइजेशन पर फोकस करे। यह मोबाइल फोन बिजनेस से पूरी तरह अलग होगा।
कब से बिकेंगे नए लोगो वाले नोकिया फोन
नोकिया कंपनी ने आने नए लोगों को ऑफिशियल तो कर दिया है लेकिन ऐसे डिजाईन वाले मोबाइल फोंस को बाजार में आने में थोड़ा वक्त लगेगा। अगले साल यानी 2024 में ही New Nokia Logo वाले फोन लॉन्च होंगे। आपको बता दें कि नोकिया मोबाइल बिजनेस फिनलैंड की कपंनी HMD Global के नाम है। और यही कंपनी नोकिया ब्रांड के मोबाइल फोंस बनाती व बेचती है।