लॉन्च हुए नोकिया के दो नए फीचर फोन Nokia 105 और Nokia 105 Plus, कीमत सिर्फ 1299!

NOKIA ने आज अपने भारतीय फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने नया स्मार्टफोन Nokia G21 इंडिया में लॉन्च किया है जिसके साथ Nokia 105 और Nokia 105 Plus Feature Phones ने भी मार्केट में एंट्री ली है। नोकिया जी21 का प्राइस जहां 12,999 रुपये से शुरू है वहीं नोकिया 105 को सिर्फ 1,299 रुपये तथा नोकिया 105 प्लस को महज 1,399 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इन दोनों नोकिया फीचर फोंस की डिटेल्स आगे शेयर की गई है।

Show Full Article

Nokia 105 और Nokia 105 Plus की स्पेसिफिकेशन्स

नोकिया 105 और नोकिया 105 प्लस को 1.77 इंच की क्यूक्यूवीजीए डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। ये फोन टी9 कीबोर्ड पर बने हैं जिनमें स्क्रीन के नीचे कीपैड लगी है। स्क्रीन के उपरी ओर स्पीकर लगा है। Nokia 105 को जहां Charcoal और Blue कलर में लॉन्च किया गया है वहीं Nokia 105 Plus मोबाइल फोन को Charcoal और Red में खरीदा जा सकता है। ये मोबाइल फोन 3.5एमएम जैक के साथ माइक्रो यूएसबी सपोर्ट करते हैं।

Nokia 105 Plus cheap keypad phone india price

Nokia 105 की खूबी इस फोन में मौजूद टॉर्च लाइट व क्लॉसिक नोकिया गेम है वहीं Nokia 105 Plus में मनोरंजन के लिए एमपी3 प्लेयर और ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इन नोकिया फोंस में वायरलेस एफएम रेडियो भी दिया गया है। ये दोनों ही फीचर फोन 2जी सपोर्ट करते हैं। नोकिया 105 प्लस में 32जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। ये मोबाइल एस30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।

Nokia 105 Plus cheap keypad phone india price

बता दें कि नोकिया 105 फोन 4एमबी रैम और 4एमबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए नोकिया 105 में जहां 800एमएएच बैटरी दी गई है वहीं नोकिया 105 प्लस फीचर फोन 1,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। कंपनी की मानें तो ये दोनों नोकिया मोबाइल सिंगल चार्ज में 12 घंटे का टॉक टाईम और 18 दिन का स्टेंडबॉय टाईम देने की क्षमता रखते हैं।

Nokia 105 Plus cheap keypad phone india price

Nokia G21 का प्राइस

यहां नोकिया जी21 की बात करें तो यह मोबाइल फोन दो वेरिएंट्स में इंडिया में लॉन्च हुआ है। इसके बेस वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसका प्राइस सिर्फ 12,999 रुपये है। वहीं Nokia G21 का बड़ा मॉडल 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसका प्राइस 14,999 रुपये है। नोकिया जी21 स्मार्टफोन को Nordic Blue और Dusk कलर में खरीदा जा सकता है। इस फोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)

Key Specs

Nokia G21
Unisoc T606 | 4 GBProcessor
6.5 inches (16.51 cm) Display
50 MP + 2 MP + 2 MPRear camera
8 MPSelfie camera
5050 mAh Battery
See Full Specs
Nokia G21 Price
Rs. 12,749
Go To Store
Rs. 12,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

Moto g52 Rs. 15,999
81%
Nokia G11 Plus Rs. 13,999
75%
realme C35 Rs. 11,999
77%
See All Competitors

Nokia G21 Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here