
नोकिया 3310 को रि-लॉन्च कर जहां नोकिया ने विश्वभर की नजरें अपनी ओर खींची वहीं नोकिया 6 तथा मीड रेंज स्मार्टफोन नोकिया 3 व नोकिया 5 के जरिये स्मार्टफोन बाजार में भी नोकिया ने धमाकेदार वापसी की है। पिछले कुछ दिनों से जहां यह बात सामनें आ रही थी कि कंपनी नोकिया 8 के साथ नोकिया 7 की भी तैयारी कर रही है वहीं अब इन दोनों फोन के कुछ स्कैच सामने आए हैं।
मोटो एक्स(2017) की जानकारी लीक, डुअल कैमरा सेटअप से होगा लैस
चीनी साइट बायडू पर नोकिया 7 और नोकिया 8 की स्कैच फोटो शेयर की गई है। इन फोटोज़ में फोन के फ्रंट व बैक पैनल से साथ फोन के टॉप व्यू को भी दिखाया गया है। शेयर किए गए स्कैच में दोनों फोन्स के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिखाया गया है। फोन के कैमरा सेटअप पर लिखा ज़ेसिस यह साफ करता है कि नोकिया के ये दोनों स्मार्टफोन कार्ल ज़ेसिस के लेंस से लैस होंंगे।
इसके अलावा फोन के ऊपरी पैनल पर 3.5 जैक दिखाया गया है जो आॅडियो कनेक्टिविटी के लिए बना है। इन स्कैच में हालांकि फोन को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं प्राप्त होती है लेकिन आपको बता दें कि पिछले काफी समय से टेक वर्ल्ड में यह बात बड़ी प्रबलता से कही जा रही है कि नोकिया के ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है।
डाटाविंड के इस फोन के साथ मिलेगा 1 साल का 3जी डाटा फ्री
अपने शुरूआती स्मार्टफोन्स के साथ ही नोकिया ने एक बार फिर स्मार्टफोन बाजार में अपना सिक्का जमाया है और उम्मीद है कि अपने आगामी स्मार्टफोन के जरिये नोकिया फ्लैगशिप फोन की दौड़ में भी काफी आगे निकलेगा।



















