दो वेरिएंट में लॉन्च होगा नोकिया डी1सी

Join Us icon

नोकिया ब्रांड के तहत लॉन्च होने वाले नए स्मार्टफोनस् की निर्माता कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने यह पुख्ता कर दिया है कि वह अगले साल फरवरी में होने वाले एमडब्ल्यूसी में हिस्सा लेगी। कंपनी के इस बयान के साथ ही नोकिया की ओर से एंडरॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किये जाने की खबरें भी जोर पकड़ रही हैं। पहले हुए लीक में जहां यह बात सामने आई थी कि नोकिया दो स्मार्टफोन साल के शुरूआत में लॉन्च कर सकती है जिनमें से एक नोकिया डी1सी हो सकता है। वहीं अब ताजा लीक में नोकिया के इस फोन के होर्डवेयर वेरिएंट्स की बात भी सामने आ रही है।

बेहतरीन कैमरा से लैस होगा नोकिया का फोन

रिपोर्ट के अनुसार नोकिया डी1सी रैम, कैमरा और डिस्प्ले के हिसाब से दो अलग-अलग वेरिएंट्स में लॉन्च होगा जिनकी कीमत भी अलग होगी। एक ओर जहां कम कीमत वाले नोकिया डी1सी में 5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 2जीबी रैम और 13-मेगापिक्सल का प्राईमरी स्नैपर होने की बात कही जा रही है। वहीं सुनने में आ रहा है कि ज़्यादा कीमत वाले नोकिया डी1सी में 5.5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 3जीबी रैम और 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है।

nokia-d1c-first-1

पहले लीक हुई जानकारियों के अनुसार नोकिया डी1सी 1.4 गीगीहट्र्ज़ आॅक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 एसओसी चिपसेट के साथ एड्रेनो 505 जीपीयू पर कार्य करेगा। यह फोन एंडरॉयड 7.0 नुगट पर आधारित होगा। पहले इस फोन में 16 जीबी इंटरनल मैमोरी और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की बात सामने आई थी।

बहरहाल माइक्रोसॉफ्ट द्वारा नोकिया मोबिलिटी के अधिग्रहण के बाद जहां नोकिया लगभग मोबाईल जगत से बाहर हो गया था वहीं अब एंडरॉयड स्मार्टफोन के नए वेरिएंट के साथ वह फिर से वापसी करने को तैयार है।

No posts to display