आ रहा है कम कीमत वाला Nokia G42 5G फोन, स्पेसिफिकेशन्स के साथ सर्टिफिकेशन साइट पर ​हुआ लिस्ट

Join Us icon
Nokia G22
Highlights

  • गीकबेंच लिस्टिंग 7 जून की है।
  • फोन का नाम सामने आ गया है।
  • इसमें एंड्रॉयड 13 ओएस मिलेगा।

नोकिया का नाम एंड्रॉयड स्मार्टफोन मार्केट में अब काफी सक्रिया नज़र आ रहा है। कंपनी बीते महीनों में कई मोबाइल मार्केट में उतार चुकी है और अब इसी कड़ी में ब्रांड ने एक नए 5जी फोन पर भी काम शुरू कर दिया है। यह नया स्मार्टफोन Nokia G42 5G होगा जिसे बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट कर दिया गया है।

Nokia G42 5G बेंचमार्क डिटेल

  • नए नोकिया फोन को गीकबेंच पर HMD Global Nokia G42 5G नाम के साथ लिस्ट किया गया है।
  • यहां नोकिया जी42 5जी को सिंगल-कोर में 738 और मल्टी-कोर में 1718 स्कोर प्राप्त हुआ है।
  • गीकबेंच पर फोन को एंड्रॉयड 13 ओएस से लैस दिखाया गया है। यह स्टॉक एंड्रॉयड हो सकता है।
  • फोन के मदरबोर्ड सेक्शन में ‘shadow’ लिखा गया है। इसके नाम की पुष्टि तो नहीं हो पाई है लेकिन उम्मीद है कि यह लोवर मिड रेंज प्रोसेसर होगा।
  • यह फोन आक्टाकोर प्रोसेसर पर बनेगा जिसकी बेस क्लॉक स्पीड 1.90गीगाहर्ट्ज़ होगी।
  • यह प्रोसेसर 2.21गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकेगा।
  • गीकबेंच पर Nokia G42 5G फोन 4जीबी रैम के साथ लिस्ट हुआ है।

Nokia G42 5G स्पेसिफिकेशन्स (अनुमानित)

नोकिया जी42 5जी फोन से जुड़ी अधिक डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स व लीक्स के अनुसार यह फोन 6जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च होगा जिसके साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी जाएगी। वहीं फोन में 1612 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली स्क्रीन भी देखने को मिल सकती है। लीक्स के अनुसार Nokia G42 5G purple और gray कलर में मार्केट में लाया जाएगा।

Phone under 9000 Nokia C32 and Nokia C22 price specifications comparison in hindi

Nokia C32 प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

  • प्राइस – नोकिया सी32 हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है जिसके 4जीबी+64जीबी वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और 4जीबी+128जीबी वेरिएंट का प्राइस 9,499 रुपये है।
  • स्क्रीन – Nokia C32 को 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जिसकी सुरक्षा के लिए फोन 2.5डी ग्लास से प्रोटेक्टेशन भी दी गई है।
  • प्रोसेसर – नोकिया सी32 एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जिसमें 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला Unisoc SC9863A आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह नोकिया फोन 2जीबी वचुर्अल रैम सपोर्ट करता है जो इंटरनल 4जीबी रैम के साथ मिलकर इसे 6जीबी रैम की पावर देता है।
  • कैमरा – Nokia C32 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद है। इसी तरह यह नोकिया फोन 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है।
  • बैटरी – पावर बैकअप के लिए नोकिया सी32 स्मार्टफोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है।
  • कनेक्टिविटी – Nokia C32 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई पर काम करता है। इसमें 3.5एमएम जैक, ब्लूटूथ और वाईफाई जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
  • सिक्योरिटी – फोन अनलॉक व सिक्योरिटी के लिए नोकिया सी32 के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है तथा साथ ही यह फोन फेस अनलॉक सेंसर तकनीक से भी लैस है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here