
नोकिया ब्रांड के तहत जल्द ही एक नया स्मार्टफोन Nokia G42 5G लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इस फोन से जुड़ी कोई घोषणा नहीं की है लेकिन एक ताजा लीक में लॉन्च से पहले ही नोकिया जी42 5जी प्राइस व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आ गई है। यह 5जी नोकिया फोन अगले महीने तक बाजार में उपलब्ध हो सकता है
Nokia G42 5G प्राइस
नोकिया जी42 5जी फोन को Fotex नाम की डच रिटेल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था जिसे Nokiamob.net ने स्पॉट किया है। यहां नोकिया मोबाइल को फुल डिटेल के साथ लिस्ट किया गया था जिसमें जी42 5जी की कीमत DKK 1,999 बताई गई थी जो भारतीय करंसी अनुसार 24,000 रुपये के करीब है। रिटेल साइट पर फोन Meteor Grey और Lavender कलर में दिखाया गया था जिसके साथ 3 साल की मेन्युफैक्चरर वारंटी भी मिल रही थी।
Nokia G42 5G स्पेसिफिकेशन्स
स्क्रीन: नोकिया जी42 5जी फोन में 720 × 1612 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.56 इंच की एचडी+ नॉच डिस्प्ले दी जा सकती है जिसके साथ गोरिल्ला ग्लास 3 तथा 560निट्स ब्राइटनेस भी मिलेगी।
प्रोसेसर: रिपोर्ट के मुताबिक यह नोकिया स्मार्टफोन 8नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 480+ आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ ऐड्रेनो 619 जीपीयू देखने को मिलेगा।
मैमोरीः Nokia G42 5G फोन दो रैम वेरिएंट्स में उतारा जा सकता है। इसमें 4जीबी रैम और 6जीबी रैम शामिल हो सकती है। फोन में 128जीबी यूएफएस 2.1 स्टोरेज दी जा सकती है।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस शामिल हो सकता है। फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है।
बैटरी: पावर बैकअप के लिए इस नोकिया फोन में 5,000एमएएच बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है जिसके साथ 20वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी जा सकती है।
अन्य फीचर्स: इस फोन में IP52 रेटिंग, 3.5एमएम जैक, एफएम रेडियो, 5G SA/NSA और Dual 4G VoLTE जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।