नया सस्ता Nord CE 5G हुआ लॉंच! लेकिन क्या ये पुराने Nord से है बेहतर ?

OnePlus ने आज अपने Summer Launch इवेंट के दौरान OnePlus Nord CE 5G भारतीय बाज़ार में Rs.22,999/- की शुरुआती क़ीमत के साथ लॉंच कर दिया है। लेकिन Nord 2020 से यह कितना बेहतर और अलग है?

Join Us icon

जुलाई 2020 में OnePlus ने Nord 5G स्मार्ट्फ़ोन भारतीय बाज़ार में लॉंच किया था, और तब ये काफ़ी हिट साबित हुआ था।इसकी लोकप्रियता का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं ये Nord 2020 अभी भी डिमांड में बना हुआ है। लगभग एक साल बाद Nord Series को आगे बढ़ाते हुए आज कम्पनी ने OnePlus Nord CE 5G स्मार्ट्फ़ोन लॉंच किया है, जिसमें CE का मतलब Core Edition है। OnePlus Nord 2020 में Snapdragon 765G प्रासेसर लगा है और इसकी शुरुआती क़ीमत Rs.24,999/- रखी गयी थी, ये स्पेक्स इस क़ीमत पर ग्राहकों को काफ़ी पसंद भी आयी थी, तो ऐसे में नए OnePlus Nord CE 5G से भी काफ़ी उम्मीदें बढ़ जाती है, तो आइए जानते हैं कि नया OnePlus Nord CE 5G पुराने वाले मॉडल से कितना अलग है।

OnePlus Nord CE 5G vs OnePlus Nord: डिज़ाइन

OnePlus Nord CE 5G और OnePlus Nord दोनो का डिज़ाइन देखने में तो लगभग एक ही जैसा है, कैमरा मोड्यूल भी वही है, लेकिन OnePlus Nord CE 5G की बैक पर मैट फ़िनिश दी गयी है, तो वहीं OnePlus Nord पर ग्लास बैक है। साइड पैनल की बात करें तो यहाँ भी दोनों स्मार्टफोन में प्लास्टिक साइड  पैनल मिलता है। लेकिन अगर डिस्प्ले डिज़ाइन की बात करें तो यहाँ OnePlus Nord CE 5G में सिंगल पंचहोल डिस्प्ले मिलती है, तो वहीं OnePlus Nord में डूअल पंचहोल डिस्प्ले दी गयी है।

OnePlus Nord CE 5G vs OnePlus Nord: डिस्प्ले

OnePlus Nord CE 5G में 6.43 इंच की डिस्प्ले दी गयी है, तो वहीं OnePlus Nord में 6.44 इंच की डिस्प्ले मिलती है। यानी की डिस्प्ले साइज़ के मामले तो ये अंतर ना के बराबर है। इसके साथ ही दोनो ही समर्टफ़ोने FHD+ डिस्प्ले है जिसका रेज़लूशन 1080 x 2400 है और ये फ़्लूइड AMOLED टाइप पैनल है, और दोनो का ही 90Hz का स्क्रीन रिफ़्रेश रेट है

OnePlus Nord CE 5G vs OnePlus Nord: परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के मामले में कहा जा सकता है की OnePlus Nord CE 5G थोड़ा पीछे है, क्योंकी OnePlus Nord CE 5G में Qualcomm Snapdragon 750G का प्रासेसर लगा हुआ है, तो वहीं OnePlus Nord में Qualcomm Snapdragon 765G मिलता है, हालाँकि बैटरी के मामले में Nord CE 5G थोड़ा आगे है क्यूँकि इसमें 4500mAh की बैटरी दी गयी है तो वही OnePlus Nord में 4115mAh की बैटरी मिलती है। चार्जिंग के लिए दोनो स्मार्ट्फ़ोन में USB TYPE C पोर्ट मौजूद है और दोनो 30W के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन में 5G, डूअल बैंड WiFi, Bluetooth 5.1 का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा OnePlus Nord CE 5G में ऑडीओ कॉनेटिविटी के लिए 3.5mm का जैक भी मौजूद है।

OnePlus Nord CE 5G vs OnePlus Nord: कैमरा

OnePlus Nord CE 5G में रियर साइड पर ट्रिपल कैमरा दिया गया है इसमें में 64MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8MP का अल्ट्रा वाइड  और एक 2MP का मानो कैमरा दिया गया है। वहीं, OnePlus Nord के बैक में क्वाड कैमरा सेटप दिया गया, जिसमें 48MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड, 5MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए OnePlus Nord CE 5G में 16MP का कैमरा लगा है, वहीं, OnePlus Nord में 32MP+8MP के दो सेल्फ़ी कैमरा दिए गए है।

OnePlus Nord CE 5G vs OnePlus Nord: वेरिएंट्स और कीमत

OnePlus Nord CE 5G तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है – 6GB+128GB, 8GB+128GB, 12GB+256GB और इसकी शुरुआती क़ीमत है Rs.22,999/-

वहीं OnePlus Nord भी तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉंच किया गया था – 6GB+64GB, 8GB+128GB, 12GB+256GB और इसकी शुरुआती क़ीमत Rs.24,999/- थी।

कौन है बेहतर?

स्पेसिफिकेशन्स के अंतर के तौर पर देखा जाए तो OnePlus Nord 2020 ज़रूर प्रासेसर और सेल्फ़ी कैमरा के साथ थोड़ा आगे दिखाई पड़ता है, लेकिन जिस क़ीमत पर OnePlus Nord CE 5G लॉंच किया गया है, उस हिसाब से ये फ़ोन कोई घाटे का सौदा नहीं लगता और अपनी क़ीमत के हिसाब से ये दमदार स्पेक्स से भी लैस है।

देखें लेटेस्ट वीडियोः OnePlus Nord CE 5G launch in India, Price, Specs | OnePlus Nord CE 5G vs OnePlus Nord 5G Comparison

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here