महंगाई की मार: ट्रांसपेरेंट बैक पैनल वाला Nothing Phone 1 भारत में हुआ इतना महंगा, जानें क्या है नई कीमत

Join Us icon

एक महीने पहले इंडियन मार्केट में लॉन्च हुआ ट्रांसपेरेंट बैक पैनल वाला Nothing Phone 1 अब महंगा हो गया है। कंपनी ने लॉन्च होने के एक महीने के अंदर ही इस फोन के सभी वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने खुद गुरुवार को घोषणा की कि भारत में नथिंग फोन 1 के सभी वेरिएंट की कीमत बढ़ा दी गई है। कंपनी का कहना है कि स्मार्टफोन की कीमत में बढ़ोतरी करेंसी एक्सचेंज रेट्स में उतार-चढ़ाव समेत अन्य कारणों से की गई है। आइए जानते हैं इस फोन की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ।

Nothing Phone 1 कीमत

कंपनी के अनुसार Nothing Phone 1 के बेस वेरिएंट 8GB/128GB यूनिट की कीमत अब 33,999 रुपये हो गई है जो कि पहले Rs 32,999 थी। वहीं, फोन के 8GB/256GB मॉडल की कीमत पहले Rs 35,999 थी और अब इसका प्रािस 36,999 रुपये हो गया है। साथ ही टॉप-इन-द-लाइन 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये हो गई है। आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से नथिंग फोन (1) को खरीद सकते हैं। यह फोन ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध है।

Nothing Phone (1) के स्पेसिफिकेशन्स

Nothing Phone (1) स्मार्टफोन में 6.55-इंच का 10-bit OLED पैनल दिया गया है, जो अडेप्टिव 120Hz रिफ्रेश रेट, 2400×1080 पिक्सल रेजलूशन, HDR10+, 402PPI, और पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स तक है। Nothing Phone (1) स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर, Adreno 642L GPU दिया गया है। नथिंग के इस फोन में 12GB तक की LPDDR5 RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है।

nothing-phone-1-design-hero-8

Nothing Phone (1) स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX766 सेंसर और सेकेंडरी कैमरा 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा वाइड सेंसर है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 16MP Sony IMX471 सेंसर है। नथिंग के इस फोन में 4,500mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। यह फोन 15W Qi वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

देखें, Nothing Phone (1) Unboxing

इसके अलावा Nothing Phone (1) स्मार्टफोन में Wi-Fi 6 और 802.11 a/b/g/, Bluetooth 5.2, NFC, 5G, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर, फेशियल रिकॉग्नाइजेशन, डुअल स्टीरियो स्पीकर और IP53 रेटिंग मौजूद है। Nothing Phone (1) स्मार्टफोन Android पर आधारित Nothing OS पर रन करता है। Nothing का कहना है कि इस स्मार्टफोन के लिए तीन एंड्रॉयड अपडेट और चार साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट जो कि हर दो महीने में रोल-आउट किया जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here