
पिछले महीने Nothing ने घोषणा की थी कि वह अपने फोंस की अब तक की सिग्नेचर डिजाइन एलिमेंट, यानी Glyph Interface को बंद कर रहा है। वहीं, अब कंपनी ने इसके नए विकल्प से पर्दा उठाया है। आगामी Nothing Phone (3) में “Glyph Matrix” नामक नया डिजाइन देखने को मिल सकता है, जो डॉट-मैट्रिक्स-स्टाइल डिस्प्ले जैसा लगता है। इसके अलावा, इसका टॉप-राइट कॉर्नर में दिया गया संभावित प्लेसमेंट पहले लीक हुए रेंडर पर भी सवाल खड़े करता है। तो अगर आप इस फोन का इंतजार कर रहे हैं, तो यहां अब तक सामने आए डिजाइन और अन्य जानकारियां दी गई हैं।
Nothing Phone (3) Glyph Matrix डिजाइन की जानकारी
1 जुलाई को होने वाले लॉन्च इवेंट से पहले Nothing ने एक शॉर्ट टीजर जारी किया है जिसमें नए Glyph Matrix डिजाइन की झलक दिखाई गई है। यह संभवतः डॉट मैट्रिक्स डिस्प्ले का उपयोग करता है, जो एक कम लागत वाली इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले तकनीक है और आमतौर पर कैलकुलेटर, घड़ियों, क्लॉक्स आदि में देखी जाती है।
इसमें LCD या OLED प्रकार का पैनल हो सकता है, जिसका रिजॉल्यूशन काफी कम होगी। जैसा कि नाम से स्पष्ट है, यह पैनल छोटे-छोटे लाइट डॉट्स के मैट्रिक्स से बना होता है, जिनमें से कुछ डॉट्स को ऑन या ऑफ किया जा सकता है।
When light becomes language.
Introducing the Glyph Matrix.
Phone (3). 1 July. pic.twitter.com/YtlPDIlMO6
— Nothing (@nothing) June 19, 2025
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “जब रोशनी बन जाए भाषा,” “when light becomes the language,” जो यह संकेत देता है कि यह एक नया इंटरफेस होगा, जो संभवतः फोन की विभिन्न स्थितियों की जानकारी यूजर को देने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
ASUS के AniMe Vision डिस्प्ले की तरह यह भी डिवाइस ग्राहक के लिए कस्टम एनिमेशन के जरिए अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का एक जरिया हो सकता है।
Glyph Matrix पहले के Glyph Interface की तुलना में ज्यादा कस्टमाइजेबल हो सकता है, जिसमें विभिन्न आकारों और डिजाइन में LED लाइट्स दी गई थीं। टीजर से यह भी संकेत मिलता है कि इसमें दिखने वाले एनिमेशन सिंक्रोनाइज़्ड साउंड और वाइब्रेशन इफेक्ट्स के साथ आ सकते हैं।
Nothing Phone (3) डिटेल्स (संभावित)
टीजर में Glyph Matrix को डिवाइस के रियर पैनल के टॉप-राइट कॉर्नर में दिखाया गया है। इसका मतलब है कि फोन में कैमरा आईलैंड दाईं ओर स्थित होगा। हालांकि, जो लीक हुआ रेंडर सामने आया था, उसमें कैमरा आईलैंड सेंटर में दिखाया गया था। ऐसे में उस लीक की प्रामाणिकता पर सवाल उठने लगे हैं।
जब तक और स्पष्ट तस्वीरें सामने नहीं आतीं हैं तब तक कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है।
फोन में हाई-एंड 4nm Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट (जिसकी क्लॉक स्पीड अधिकतम 3.21GHz तक होगी) की पुष्टि हो चुकी है। साथ ही, इसमें 5 एंड्रॉयड अपडेट्स और 7 साल तक सिक्योरिटी पैच मिलने की बात भी तय है। बाकी फीचर्स की बात करें तो फोन में एक पेरिस्कोप लेंस, ट्रांसपेरेंट बैक और एक “Essential Key” दिए जाने की उम्मीद है।
क्या आपको नथिंग फोन (3) का इंतजार करना चाहिए
अगर आप एक ऐसा फोन चाहते हैं जिसमें नया लुक हो, रियर साइड पर यूनिक डॉट-मैट्रिक्स डिस्प्ले दिया गया हो, लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिले और पावरफुल Snapdragon 8s Gen 4 जैसे अपग्रेडेड स्पेसिफिकेशंस हों तो आप 1 जुलाई को लॉन्च होने वाले Phone (3) का इंतजार कर सकते हैं। हालांकि, इसकी कीमत ही इस फोन की सफलता तय करने वाला सबसे अहम फैक्टर हो सकता है। अब देखना होगा कि यह कितनी रह सकती है।