भारत में बिकना शुरू हुआ Nothing Phone (3), जानें ऑफर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशंस

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/07/nothing-phone-3-sale-india-price-offers-specifications.jpg
Highlights

Nothing Phone (3) ने इस महीने की शुरुआत में ही बाजार में एंट्री ली है। कंपनी के पहले ‘सच्चे फ्लैगशिप’ फोन के रूप में Nothing ने अपने Glyph Interface को हटाकर एक नया डॉट मैट्रिक्स डिजाइन पेश किया है। साथ ही ₹79,999 जैसी बड़ी कीमत में फोन लाकर सभी को चौका दिया है। इस कीमत के साथ Phone (3) सीधे प्रीमियम फ्लैगशिप कैटेगरी में आ गया है, जहां इसका मुकाबला iPhone 16 और Samsung Galaxy S25 जैसे फोंस से होता है। हालांकि, फोन को कुछ आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है। खासतौर पर इस वजह से कि इसमें मिड-रेंज चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

कई प्रतिक्रियाओं के बावजूद, Nothing Phone (3) अब भारत में आधिकारिक रूप से बिक्री के लिए उपलब्ध है। आज दोपहर 12 बजे से इसे Flipkart, Flipkart Minutes, Vijay Sales, Croma और अन्य प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। इसका बेस वैरियंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज ₹79,999 की कीमत पर उपलब्ध है। वहीं, 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाला हाई-एंड मॉडल ₹89,999 में मिलेगा। ग्राहक चयनित क्रेडिट कार्ड्स पर ₹5,000 तक की छूट और एक्सचेंज ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं, जिससे फोन की इफेक्टिव कीमत लगभग ₹62,000 तक आ सकती है। इसके अलावा, जो ग्राहक आज ही फोन खरीदते हैं, उन्हें एक साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी Nothing की ओर से मुफ्त में दी जा रही है।

Nothing Phone (3) में क्या है खास?

Phone (3) की सबसे बड़ी खासियत इसका ट्रांसपेरेंट बैक डिजाइन है, जिसमें नया Glyph Matrix सेकेंडरी डिस्प्ले और असिमेट्रिकल कैमरा सिस्टम दिया गया है। इस Glyph Matrix में LED लाइट्स का एक क्लस्टर होता है, जो नोटिफिकेशन (जैसे मैसेज और गेम्स) को Glyph Toys के रूप में विज़ुअली दिखाता है। ब्रांड का मानना है कि यह पिछले मॉडलों में मौजूद Glyph LED लाइट्स का एक नेचुरल एवोल्यूशन है। हालांकि, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि यह नया डिस्प्ले फीचर वास्तव में यूजर्स के काम का होगा या फिर यह सिर्फ एक गिमिक (दिखावे) की तरह है इसका जवाब तो समय ही देगा।

फोन में पावरफुल मिड-रेंज चिपसेट Snapdragon 8s Gen 4 दिया गया है। अगर इसकी तुलना Phone (2) में इस्तेमाल हुए Snapdragon 8+ Gen 1 SoC से करें, तो नया प्रोसेसर 36% तेज CPU परफॉर्मेंस, 88% तेज़ GPU स्पीड और 60% बेहतर AI प्रोसेसिंग देने का दावा करता है। हालांकि ये आंकड़े एक बड़ा अपग्रेड दिखाते हैं, लेकिन ये चिपसेट अभी भी एक फ्लैगशिप लेवल का प्रोसेसर नहीं है। इसी चिपसेट को आप ₹35,000 से कम कीमत वाले डिवाइस, जैसे POCO F7 और iQOO Neo 10 में भी देख सकते हैं।

Nothing ने Phone (3) के कैमरा सिस्टम को भी अपग्रेड किया है। इसमें पीछे की तरफ तीन 50MP सेंसर और सामने की तरफ एक 50MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी सेंसर जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन), 50MP OIS पेरिस्कोप कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम, 6x लॉसलेस जूम और 60x तक का AI सुपर रिजॉल्यूशन जूम सपोर्ट करता है और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए Phone (3) में 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो Phone (2) में मौजूद 32MP सेंसर की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड है।

Nothing का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 5,500mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 65W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग, और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है। यह आंकड़े एक दिन भर की आरामदायक बैटरी परफॉर्मेंस के लिए काफी अच्छे माने जा सकते हैं और वायरलेस चार्जिंग इस डिवाइस की एक बड़ी खासियत है। Nothing का दावा है कि Phone (3) एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक की बैटरी लाइफ दे सकता है।

फोन के फ्रंट में 6.67-इंच की फ्लेक्सिबल AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz तक के रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस, और HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है। यह डिवाइस Android 15 आधारित Nothing OS 3.5 पर काम करता है। कंपनी का वादा है कि Phone (3) को 5 साल तक मेजर OS अपडेट्स और 7 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे। जहां तक सॉफ्टवेयर अपडेट की बात है, तो कंपनी ने कंफर्म किया है कि Android 16 पर आधारित Nothing OS 4.0 अपडेट को Q3 2025 (जुलाई से सितंबर के बीच) में Phone (3) के लिए रोलआउट किया जाएगा।

Nothing ने अपने अनोखे डिजाइन और क्लीन, कस्टमाइजेबल UI के जरिए स्मार्टफोन बाजार में अपनी एक खास पहचान बनाई है। हालांकि, Phone (3) की ज्यादा कीमत भारत जैसे कीमत-संवेदनशील मार्केट में एक चुनौती बन सकती है। ₹79,999 की कीमत पर Phone (3) साफ तौर पर उन यूजर्स को टार्गेट कर रहा है जो शानदार और अलग दिखने वाले डिजाइन के साथ-साथ क्लीन एंड्रॉइड एक्सपीरियंस को प्रदर्शन (परफॉर्मेंस) से ज्यादा प्राथमिकता देते हैं।

इस सेगमेंट में कई दमदार प्रतियोगी मौजूद हैं, लेकिन Nothing अब भी वही मूल अनुभव देने में सफल हो रहा है। खासकर सॉफ्टवेयर के मामले में इसके पिछले फोंस को यूजर्स के बीच इतना लोकप्रिय बनाया था।