
चीन की स्मार्टफोन ब्रांड ZTE की सब-ब्रांड Nubia भारत में एक बार फिर से वापसी कर सकती है। दरअसल कंपनी के तीन मॉडल्स को भारत की बीआईएस वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। जिससे इनका लॉन्च संभव हो सकता है। बता दें कि साल 2015 में नूबिया ने भारतीय बाजार में कदम रखा था और Nubia Z9 Mini, Z11 Mini, N1, M2 Play जैसे कई डिवाइस पेश किए थे। हालांकि 2019 के बाद फोंस आना बंद हो गए थे। आइए, आगे आपको आगामी मोबाइल्स से जुड़ी डिटेल्स देते हैं।
Nubia फोंस BIS सर्टिफिकेशन
- भारत में Z2460, Z2462N और Z2464N मॉडल नंबर वाले तीन नए Nubia मोबाइल्स को BIS (Bureau of Indian Standards) से मंजूरी मिल चुकी है। ये फोंस SkyQuad Electronics & Appliances Pvt. Ltd. नामक तेलंगाना स्थित कंपनी द्वारा बनाए जा सकते हैं।
- इन मॉडल नंबर्स की पहचान Z2460: Nubia Music 2, Z2462N: Nubia Focus 2 5G और Z2464N: Nubia Neo 3 5G के रूप में हुई है।
- हालांकि इन डिवाइस की भारत में लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन BIS सर्टिफिकेशन से इनकी जल्द एंट्री की संभावना है।
Nubia Neo 3 5G डिटेल्स
Nubia Neo 3 5G फोन खासतौर पर गेमिंग यूजर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसे इंडोनेशिया में लगभग 12,500 की कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसकी प्रमुख खूबियां इस प्रकार हैं:
- 6.8-इंच AMOLED FHD+ 120Hz डिस्प्ले
- Unisoc T8300 प्रोसेसर
- 8GB RAM + 256GB स्टोरेज
- 6,000mAh बैटरी, 33W चार्जिंग
- 50MP डुअल रियर कैमरा, 16MP फ्रंट कैमरा
- RGB लाइटिंग, गेमिंग शोल्डर ट्रिगर्स
- इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
Nubia Focus 2 5G डिटेल्स
इंडोनेशिया में Nubia Focus 2 5G की कीमत लगभग 10,000 रुपये है। इसके स्पेक्स आगे दिए गए हैं।
- 6.7-इंच HD+ 120Hz IPS LCD डिस्प्ले
- Unisoc T760 प्रोसेसर
- 8GB RAM + 256GB स्टोरेज
- 5,000mAh बैटरी, 22.5W चार्जिंग
- 108MP ट्रिपल रियर कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा
- साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
Nubia Music 2 डिटेल्स
Nubia Music 2 की मलेशिया में कीमत लगभग 7,500 रुपये है, हालांकि यह 5G सपोर्ट नहीं करता है। इसके प्रमुख स्पेक्स आप नीचे देख सकते हैं।
- DTX-S Ultra 2.1 चैनल ऑडियो सिस्टम (3 फुल-रेंज स्पीकर के साथ)
- 6.7-इंच HD+ 120Hz LCD डिस्प्ले
- Unisoc T7200 चिपसेट
- 4GB RAM + 128GB स्टोरेज
- 5,000mAh बैटरी, 10W चार्जिंग
- 50MP रियर कैमरा
- 3.5mm ऑडियो जैक, 95dB मैक्स वॉल्यूम
बताते चलें कि ऊपर बताए गए फोंस की कीमत बजट रेंज में है इसलिए कहा जा सकता है कि Nubia भारत में 10,000 से 25,000 रुपये के बीच वाले सेगमेंट में डिवाइस ला सकता है।