6जीबी रैम और डुअल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ नुबिया जेड17 मिनी

Join Us icon

पिछले दिनों से लगातार चर्चा में रहा जेडटीई का नुबिया जेड17 मिनी आखिरकार कंपनी द्वारा लॉन्च कर दिया गया है। डुअल कैमरे वाले स्मार्टफोन्स की श्रेणी में पेश किया गया नुबिया का यह फोन फिलहाल चीन बाजार में पेश किया गया है, जो आगामी 13 अप्रैल से अपनी पहली सेल के लिए लिस्ट होगा।

देखें एक झलक मोटो जी5 की, कितना दमदार है यह फोन

नुबिया जेड17 मिनी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल कैमरा सेटअप है। जेड17 मिनी में मोनोक्रोम और आरजीबी तकनीक वाले दो रियर कैमरा सेंसर दिए गए हैं। इसमें एफ/2.2 अपर्चर वाले 13-मेगापिक्सल के सोनी आईएमएक्स258 सेंसर शामिल हैं जो 4के वीडियो रिकार्ड करने में सक्षम है। वहीं दूसरी ओर सेल्फी के इसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो 80-डिग्री वाईड एंगल लेंस से लैस है।

nubia-z17-mini-1

जेड17 मिनी को 5.2-इंच की फुलएचडी डिसप्ले पर पेश किया गया है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड मार्शमैलो आधारित है जिसे दो रैम वेरिएंट में पेश किया गया है। नुबिया जेड17 मिनी का 4जीबी रैम वेरिएंट स्नैपड्रैगन 652 पर कार्य करता है तथा 6जीबी रैम वेरिएंट स्नैपड्रैगन 653 चिपसेट परपेश किया गया है।

nubia-z17-mini-2

नुबिया के इस फोन में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 200जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 4जी एलटीई, डुअल वाईफाई, फिंगरप्रिंट सेंसर, एनएफसी, जीपीएस, यूएसबी टाईप सी जैसे फीचर्स भी मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इसमें 2,950एमएएच की बैटरी दी गई है।

6,600एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ शाओमी का नया टैब, खुबियां जानकर रह जाएंगे दंग

कीमत की बात करें तो नुबिया जेड17 मिनी का 4जीबी रैम वेरिएंट 1,699 चीनी युआन तथा 6जीबी रैम वेरिएंट 1,999 चीनी यु​आन में पेश किया गया है, जो भारतीय करंसी अनुसार क्रमश: 15,930 रुपये तथा 18,750 रुपये के करीब है।

No posts to display