
माधव सेठ की नई कंपनी NxtQuantum Shift Technologies ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोंस के डिजाइन को Flipkart पर आधिकारिक रूप से पेश कर दिया है। इन फोंस को “Ai+ Smartphone” ब्रांडिंग के तहत लॉन्च किया जाएगा। ये डिवाइस भारत में निर्मित होंगे और इनका फोकस खासतौर पर AI टेक्नोलॉजी, यूजर्स के डेटा की सुरक्षा और प्राइवेसी पर रहेगा। बता दें कि आज के डिजाइन रिवील से पहले ही AI+ Nova 2 5G के रियर डिजाइन की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो चुकी है।
NxtQuantum’s Ai+ स्मार्टफोन का पहला लुक आया सामने
- NxtQuantum Shift Technologies के Ai+ Smartphone का डिजाइन आज आधिकारिक रूप से Flipkart पर पेश कर दिया गया है।
- मुख्य बैनर पर लिखा है: “Design in India. Built in India. Ready for the world”, जिससे साफ होता है कि इन स्मार्टफोंस को भारत में ही डिजाइन और मैन्युफैक्चर किया गया है। यह बात कंपनी द्वारा पहले किए गए दावों की भी पुष्टि करती है, जब ब्रांड की स्थापना हुई थी।
- माइक्रोसाइट पर सबसे पहले एक स्मार्टफोन को पर्पल, पीच, ब्लू, ग्रीन और ब्लैक जैसे पांच अलग-अलग रंगों में दिखाया गया है। रियर पैनल पर तीन बड़ी तिरछी लाइनों का डिजाइन सभी कलर ऑप्शंस में देखा जा सकता है।
फोन का पावर बटन फोन की बॉडी से अलग रंग में दिखाई दे रहा है, जो इसे एक यूनिक लुक देता है। - स्क्वायर-शेप वाले कैमरा मॉड्यूल में डुअल कैमरा सेटअप, LED फ्लैश, और “50MP AI MATRIX CAMERA” टेक्स्ट लिखा हुआ है, जो यह पुष्टि करता है कि फोन में 50MP का रियर कैमरा होगा।
- अगर कैमरा मॉड्यूल को करीब से देखा जाए, तो इसका डिजाइन काफी हद तक ASUS ROG Phone 9 सीरीज के कैमरा आइलैंड से मेल खाता है।
- जैसे ही आप पेज को नीचे स्क्रॉल करते हैं, एक और स्मार्टफोन का डिजाइन सामने आता है, जो पर्पल शेड में दिखाया गया है। इसका डिजाइन हाल ही में GSMArena पर लीक हुए ‘AI+ Nova 2 5G’ से मिलता-जुलता है।
- इस स्मार्टफोन में ग्लॉसी बैक पैनल दिखाई दे रहा है, जिसमें कैमरा मॉड्यूल के ऊपर एक कॉन्ट्रास्टिंग स्ट्रिप दी गई है।
फ्रंट साइड की बात करें तो फोन में U-शेप्ड नॉच देखने को मिलती है और यह फोन भी संभवतः कई रंग विकल्पों में लॉन्च हो सकता है।
NxtQuantum’s Ai+ स्मार्टफोन सॉफ्टवेयर और कीमत
- Flipkart की माइक्रोसाइट पर यह उल्लेख किया गया है कि यूजर का डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और भारत में ही संग्रहित किया जाएगा, क्योंकि डेटा को MEITY (Ministry of Electronics and Information Technology) द्वारा अनुमोदित सर्वरों के माध्यम से प्रोसेस किया जाता है।
- AI+ Smartphone ब्रांड के सभी डिवाइस NxtQuantum OS पर काम करेंगे, जो कि एक कस्टम सॉफ्टवेयर है और संभवतः Android पर आधारित है। ब्रांड के अनुसार, यह सॉफ्टवेयर भारतीय इंजीनियरों द्वारा खासतौर पर डिजाइन किया गया है और इसमें यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस है, जो भारतीय यूजर्स की जरूरतों के अनुसार ऑप्टिमाइज किया गया है।
- GSMArena की रिपोर्ट के अनुसार, Flipkart पर टीज किए गए फोंस में से एक AI+ Nova 2 5G में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी जाएगी। हालांकि, संभावना है कि इसमें और भी स्टोरेज विकल्प मिल सकते हैं।
- इससे पहले ब्रांड ने शेयर किया था कि वह तीन बजट-फ्रेंडली AI-पावर्ड 5G स्मार्टफोंस लॉन्च करेगा, जिनकी कीमत ₹5,000 से ₹8,000 के बीच होगी।
NxtQuantum’s Ai+ स्मार्टफोन लॉन्च टाइमलाइन और उपलब्धता
- Flipkart की माइक्रोसाइट ने पुष्टि कर दी है कि AI+ स्मार्टफोन्स जुलाई 2025 में लॉन्च किए जाएंगे।
- ब्रांड ने इससे पहले दावा किया था कि ये स्मार्टफोंस जून के अंत तक रिलीज किए जाएंगे, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि लॉन्च को टाल दिया गया है।
- AI+ की एक सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, ये स्मार्टफोंस आधिकारिक रूप से Flipkart, Flipkart Minutes और Shopsy पर उपलब्ध कराए जाएंगे।