
OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स सामने आते हैं ही यह स्मार्टफोन चीन में ई-कॉमर्स पर प्री-ऑर्डर्स के लिए लिस्ट हो गया है। चीन की ई-कॉमर्स साइट— JD.com पर OnePlus 10 Pro की कीमत भी सामने आ गई है। चीन में यह स्मार्टफोन 11 जनवरी को लॉन्च होना है। JD.com की लिस्टिंग से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट – 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज, और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज में पेश किया जाेगा। यहां हम आपको तीनों वेरिएंट्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता रहे हैं।
OnePlus 10 Pro कीमत (लीक)
| ONEPLUS 10 PRO वेरिएंट्स | कीमत |
| 8GB + 128GB | RMB 3,999 (~Rs 46,700) |
| 8GB + 256GB | RMB 4,599 (~Rs 54,000) |
| 12GB + 256GB | RMB 4,999 (~Rs 58,400) |
JD.com की लिस्टिंग से पता चलता है कि OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में पेश किए जाएंगे। वनप्लस का यह स्मार्टफोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ 3,999 RMB (करीब 46,700 रुपये) की कीमत में पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स को क्रमश: 4,599 RMB (करीब 54,000 रुपये) और 4,999 RMB (करीब 58,400 रुपये) की क़ीमत में पेश किया गया है।
OnePlus 10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन में 6.7-इंच का 2K AMOLED LTPO 2.0 पैनल दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 SoC के साथ 12GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा। वनप्लस का यह स्मार्टफोन Android 12-आधारित OxygenOS 12 पर करता है।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 48MP का है, जिसके साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 8MP मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इस फोन में डुअल OIS, सकेंड जेनेरेशन Hasselblad कैमरा और x-axis लीनीयर मोटर दिया गया है। यह भी पढ़ें : Realme 9i की लॉन्चिंग से पहले स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, Snapdragon 680 SoC, 50MP कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग से होगा लैस
OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन में 5,000mAh बैटरी, 80W SuperVOOC वायर चार्जिंग, 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग के साथ रिवर्स चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। कनेक्विटी के लिए इस फोन में NFC, Bluetooth 5.2, VoLTE और VoWiFi, और 5G नेटवर्क दिया गया है। फ़ोन में इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Nubia RedMagic 7 स्मार्टफोन लॉन्च से पहले वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ होगा लॉन्च


















