Realme 9i की लॉन्चिंग से पहले स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, Snapdragon 680 SoC, 50MP कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग से होगा लैस

Realme 9i स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में 10 जनवरी को पेश किया जाना है। यह स्मार्टफोन सबसे पहले वियतनाम में लॉन्च होना है। इसके बाद यह फोन भारत में पेश किया जाएगा। रियलमी के इस स्मार्टफोन को लगभग सभी सर्टिफिकेशन वेबसाइट जैसे- Geekbench, Indonesia Telecom और China Quality Certification (CQC) में स्पॉट किया जा चुका है। अब लॉन्च से ठीक पहले Realme 9i स्मार्टफोन को AliExpress वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग से रियलमी के इस स्मार्टफोन की सभी मुख्य स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठ चुका है।

Realme 9i स्मार्टफोन की यह लिस्टिंग टिपस्टर सुधांसु अंभोर ने ट्विटर पर शेयर की है। इससे रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफ़ोन के रेंडर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पता चलता है। Realme 9i स्मार्टफोन को Snapdragon 680 प्रोसेसर, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जा सकता है। यहां हम आपको अपकमिंग Realme 9i स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल जानकारी दे रहे हैं।

Realme 9i स्पेसिफिकेशन्स

Realme 9i स्मार्टफोन में 6.6-इंच का LCD स्क्रीन दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रेजलूशन full HD+ और रिफ्रेश रेट 90Hz, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.8% और टच सैंपलिंग रेट 180Hz होगा। इसके साथ ही रियलमी के इस फोन में 50MP AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन में प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP ब्लैक एंड व्हाइट पोर्टेट लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। यह कैमरा फोन के फ्रंट में पंच होल कटआउट के साथ दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Nubia RedMagic 7 स्मार्टफोन लॉन्च से पहले वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ होगा लॉन्च

Realme 9i स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जा सकता है। रियलमी का यह फोन 6nm प्रोसेस पर बने Snapdragon 680 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। यह फोन 6GB या 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। Realme 9i स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ Hi-Res ऑडियो के साथ पेश किया जा सकता है। यह फोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर रन करेगा। यह फ़ोन दो कलर ऑप्शन – प्रिज्म ब्लू और प्रिज्म ब्लैक में पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S22 और S22 Ultra की स्पेसिफिकेशन्स फिर हुए लीक, जानें क्या हैं खासियत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here