OnePlus अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro को अगले महीने लॉन्च करेगा। OnePlus के सीईओ Pete Lau ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कंफर्म किया है कि OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन जनवरी में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वनप्लस का यह फोन किस दिन लॉन्च किया जाएगा। रूमर्स की माने तो वनप्लस का फ्लैगशिप फोन 5 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है। वनप्लस पहले ही कंफर्म कर चुका है कि OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।
OnePlus 10 Pro अगले महीने होगा लॉन्च
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन में 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है, जिसका रेजलूशन Quad HD+ और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके साथ ही कंपनी पहले ही Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट को कंफर्म कर चुकी है। वनप्लस का यह फोन 8GB/128GB और 12GB/256GB ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। वनप्लस का यह फोन Android 12 पर रन करेगा।
वनप्लस के इस फ़ोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। अटकलें है कि वनप्लस का यह फ़ोन 125W वायर्ड फास्ट चार्ज के साथ पेश किया जा सकता है। OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वनप्लस के इस फोन में 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा चिसके साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 3.3x ज़ूम वाला 8MP का टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : OPPO Find X4 सीरीज के स्मार्टफोन Dimensity 9000 और Snapdragon 8 Gen 1 SoC के साथ फ़रवरी या मार्च महीने में होंगे लॉन्च
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। वनप्लस का यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आएगा। इससे पहले सामने आए डिज़ाइन रेंडर की बात करें तो फ़ोन में स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। इस कैमरा मॉड्यूल में OnePlus और Hasselblad की ब्रांडिंग दी जाएगी। इसके साथ ही फोन में दाईं ओर पावर बटन के साथ अलर्ट स्लाइडर दिया जाएगा। इसके साथ ही लेफ्ट में वॉल्यूम रॉकर भी दिया जाएगा। वनप्लस अपकमिंग फोन के बॉटम में USB Type-C पोर्ट, SIM ट्रे और स्पीकर ग्रिल दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Realme 9 Pro+ 5G के लॉन्च से पहले कैमरा स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें क्या होंगी खूबियां