OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन भारत में 31 मार्च को करेगा एंट्री, लॉन्चिंग से पहले जानें क्या होंगी खूबियां

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/01/oneplus10-pro.jpg

OnePlus ने भारत में OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन के लॉन्च को कंफर्म कर दिया है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन 31 मार्च को ग्लोबल और इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। भारत में OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट शाम 7.30 मिनट पर शुरू होगा। वनप्लस अपने फ्लैगशिप OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन को होम मार्केट चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है।

OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 1 फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में 48MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। वनप्लस इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ Bullets Wireless Z2 और OnePlus Buds Pro Silver Edition स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगा। OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में हम आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं।

OnePlus 10 Pro भारत में 31 मार्च को लॉन्च होगा

OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन भारत में March 31 को लॉन्च होगा। कंपनी ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

OnePlus 10 Pro स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन में 6.7-इंच का LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजलूशन QHD+ और पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स की होगी। वनप्लस के इस स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। वनप्लस का यह स्मार्टफोन Qualcomm के Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आएगा। इस फोन में ग्राफिक्स के लिए Adreno 730 GPU दिया जाएगा।

वनप्लस का यह स्मार्टफोन 12GB तक की रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही वनप्लस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : Oppo, Realme और Vivo के बाद OnePlus भी लॉन्च करेगा टैबलेट, OnePlus Pad का मास प्रोडक्शन हुआ शुरू

कैमरा की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 48MP Sony IMX789 सेंसर है जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) सपोर्ट के साथ आता है। वनप्लस के इस फोन में प्राइमरी कैमरा के साथ 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 8MP टेलीफोटो कैमरा दिया है जो 3.3x ऑप्टिकल जूम और OIS सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung की मार्केट में धमाल मचाने की तैयारी, कम कीमत में दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च होगा Galaxy M33 5G स्मार्टफोन

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है Asus 8z स्मार्टफोन