कल उठेगा OnePlus 11 फोन से पर्दा, जानें कैसे देखें लाईव ईवेंट और कैसी होगी स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon
OnePlus 11
Highlights

  • OnePlus 11 5G फोन कल यानी 4 जनवरी को लॉन्च होने जा रहा है।
  • यह ईवेंट कंपनी की होम मार्केट चीन में आयोजित होगा।
  • इंडिया में दोपहर 12 बजे से इस लॉन्च ईवेंट को लाईव देखा जा सकेगा।
  • वनप्लस 11 चीन के बाद 7 फरवरी को भारतीय बाजार में एंट्री लेगा।

OnePlus 11 Launch: वनप्लस फैंस और स्मार्टफोन यूजर्स ने जिस दिन का लंबे समय से इंतजार किया है, वह आखिर कल आ रहा है। कंपनी बिल्कुल नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन और बहुप्रतीक्षित मोबाइल फोन वनप्लस 11 पर से पर्दा उठाते हुए सबसे सामने पेश करने जा रही है। OnePlus 11 चाइना में लॉन्च होने जा रहा है। कल चीन में एंट्री लेने के बाद यह पावरफुल वनप्लस 5जी फोन 7 फरवरी को इंडिया में लॉन्च होगा और इसलिए इसकी चर्चा भी ज्यादा है। आगे हमनें इस स्मार्टफोन की लॉन्च डिटेल्स के साथ ही फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी है।

Upcoming Flagship Phone in 2023

कैसे देखें OnePlus 11 का लॉन्च ईवेंट

कल यानी 4 जनवरी को वनप्लस 11 5जी फोन कंपनी की होम मार्केट चीन में पेश होगा। इस स्मार्टफोन का लॉन्च ईवेंट स्थानिय समयानुसार दोपहर के 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। यह टाईम इंडिया में दिन के 12 बजे होगा। कंपनी इस बड़े ईवेंट को अपनी वेबसाइट के साथ ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लाईव प्रसारित करेगा जिसे भारत में बैठकर भी देखा जा सकेगा। अगर आप भी अपने फोन या लैपटॉप में वनप्लस 11 लॉन्च ईवेंट लाईव देखना चाहते हैं तो (यहां क्लिक करें)

Upcoming Flagship Phone in 2023

OnePlus 11 का कैमरा होगा गज़ब

कंपनी की ओर से आधिकारिक जानकारी दी जा चुकी है कि OnePlus 11 50MP Sony IMX890 प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च होगा। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर 48MP Sony IMX581 ultra-wide angle लेंस और Sony IMX709 2X portrait लेंस भी मौजूद रहेगा। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर 16MP selfie शूटर देखने को मिल सकता है।

OnePlus 11 features specifications details

OnePlus 11 की स्पेसिफिकेशन्स होगी दमदार

  • 6.7 QHD+ 2K E5 AMOLED डिस्प्ले
  • 50MP+48MP+Sony IMX709 रियर कैमरा
  • 16GB RAM + 512GB storage
  • Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर
  • 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग

इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स पर से कंपनी ने अभी पर्दा तो नहीं उठाया है लेकिन सामने आए लीक्स के मुताबिक वनप्लस 11 5जी फोन में 6.7 इंच की क्यूएचडी+ 2के डिस्प्ले दी जाएगी। यह स्क्रीन ई5 एमोलेड पैनल पर बनी होगा जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। मजबूत कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टिड इस स्क्रीन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिल सकता है।

oneplus 11 launch event how to watch live expected specifications

यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 13 आधारित कलरओएस 13 पर लॉन्च किया जा सकता है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए पावरफुल क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया जा सकता है। चर्चा है कि यह मोबाइल फोन 16 जीबी रैम मैमोरी तथा 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज पर लॉन्च होगा जो LPDDR5X RAM और UFS4.0 storage तकनीक पर काम करेगा। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है।

OnePlus 11 Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here