OnePlus 13 इंडिया लॉन्च कंफर्म, फोन पेज हुआ लाइव, सिर्फ 11 रुपये में पा सकते हैं वनप्लस 13 बोनस

Join Us icon

फ्लैगशिप कीलर OnePlus 13 इंडिया आ रहा है। जब से यह मोबाइल चीन में पेश हुआ है तब से ही भारतीय फैंस इस स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब यह इंतजार खत्म होने जा रहा है। कंपनी ने अनाउंस कर दिया है कि वनप्लस 13 जनवरी 2025 में इंडिया में लॉन्च होगा। इसके साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन का प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया गया है।

OnePlus 13 इंडिया लॉन्च

वनप्लस 13 अगले महीने यानी जनवरी में भारत में लॉन्च होगा। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर फोन का प्रोडक्ट पेज बना दिया गया है जिसे आप यहां क्लिक कर देख सकते हैं। फिलहाल तय लॉन्च डेट सामने नहीं आई है लेकिन इसकी जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट कर दिया जाएगा।

बताते चलें कि पेज पर ‘Notify Me’ लगाया गया है जिसे चुनने वाले यूजर्स को ₹3,000 तक के OnePlus products और 500 RedCoins दिए जाएंगे। इस OnePlus 13 Bonus को केवल 11 रुपये में पाया जा सकता है। आने वाली 18 दिसंबर की शाम 6 बजकर 30 मिनट पर कंपनी अपनी पहली Bonus Drop sale शुरू करेगी। इस बारे में विस्तृत जानकारी पढ़ने के लिए (यहां क्लिक करें)

OnePlus 13 स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.82″ 2K+ 120Hz AMOLED
  • Snapdragon 8 Elite CPU
  • 16GB RAM + 512GB Storage
  • 50MP+50MP+50MP Camera
  • 32MP Selfie Camera
  • 6,000mAh battery
  • 100W SuperVOOC charging
  • 50W wireless charging

डिस्प्ले : वनप्लस 13 में 6.82-इंच की 2K+ स्क्रीन दी गई है जो LTPO AMOLED पैनल पर बनी है। इसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 4500nits पिक ब्राइटनेस, 2160Hz PWM डिमिंग तथा Dolby Vision सपोर्ट मिलता है। स्क्रीन पर अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है।

परफॉर्मेंस : वनप्लस 13 एंडरॉयड 15 आधारित OxygenOS 15 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम का सबसे पावरफुल मोबाइल चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 एलिट दिया गया है जो 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। ग्राफिक्स के लिए वनप्लस 13 में 900MHz एड्रेनो 830 जीपीयू दिया गया है।

मेमोरी : वनप्लस 13 चाइना में 12GB, 16GB और 24GB रैम पर लॉन्च हुआ है। उम्मीद है कि इंडिया में यह 16जीबी तक रैम के साथ लाया जाएगा जो LPDDR5X RAM टेक्नोलॉजी पर काम करेगा। वहीं इस स्मार्टफोन में 256GB और 512GB UFS 4.0 Storage तकनीक मिल सकती है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 13 Hasselblad ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन ओआइएस सेंसर, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा 50 मेगापिक्सल सोनी एलवाईटी600 पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर मिलता है। वहीं फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए वनप्लस 13 में ताकतवर 6,000एमएएच डुअल-सेल बैटरी दी गई है। वहीं इसे तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 100वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग तकनीक तथा 50वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मिलती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here