
OnePlus 13s भारत में Amazon प्लेटफार्म पर लिस्टेड है। माना जा रहा है कि यह फोन चीन में लॉन्च हुए OnePlus 13T का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है और इसे प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट में OnePlus 13 से नीचे रखा जाएगा। कंपनी पहले ही इस फोन के Snapdragon 8 Elite चिपसेट, डुअल रियर कैमरा, कुछ रंगों और नए फिजिकल ‘प्लस की’ बटन (जो अब Alert Slider की जगह लेगा) की जानकारी दे चुकी है। वहीं, नए टीजर वीडियो में अब इसका पूरा डिजाइन और तीनों कलर ऑप्शंस सामने आ गए हैं। आइए, आगे डिटेल्स जानते हैं।
OnePlus 13s डिजाइन, कलर्स
- 42 सेकंड के टीजर वीडियो में फोन को अलग-अलग एंगल से देखा जा सकता है, जिसमें इसका बॉक्सी डिजाइन, फ्लैट एजेस, फ्लैट डिस्प्ले, और टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद स्क्वायरकल (Squircle) शेप वाला रियर कैमरा मॉड्यूल नजर आता है, जिसमें डुअल वर्टिकल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा, फोन के टॉप पर इंफ्रारेड पोर्ट, नीचे USB-C पोर्ट, और बाईं तरफ ‘प्लस की’ बटन भी दिखाई देती है।
Hues that turn heads. #OnePlus13s is coming soon. pic.twitter.com/V5hnlTxCWB
— OnePlus India (@OnePlus_IN) May 15, 2025
- प्लस की से साइलेंट मोड चालू किया जा सकता है, कैमरा ऐप खोला जा सकता है और फ्लैशलाइट चालू की जा सकती है।
- फोन ब्लैक, ग्रीन और पिंक जैसे तीन रंगों में उपलब्ध होगा।
OnePlus 13s के बारे में हम और क्या जानते हैं:
- OnePlus 13s को Qualcomm Snapdragon 8 Elite SoC से पावर दिया गया है, ठीक वैसे ही जैसे OnePlus 13 में मिलता है।
- यह कॉम्पैक्ट फोन 6.32-इंच डिस्प्ले के साथ आएगा। OnePlus 13T की तरह इसमें भी सेंटर पंच-होल और यूनिफॉर्म बेजल्स दिए जा सकते हैं।
- OnePlus ने यह भी भरोसा दिया है कि वह ग्रीन-लाइन डिस्प्ले समस्या के खिलाफ फ्री लाइफटाइम वारंटी देगा।
बाकी, OnePlus 13T के स्पेसिफिकेशंस के आधार पर, हमें उम्मीद है कि OnePlus 13s में आगे दिए गए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर देखने को मिल सकते हैं:
- OnePlus 13s में 6.32-इंच की FHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,400 निट्स पीक ब्राइटनेस, Dolby Vision, और Wet Touch 2.0 सपोर्ट दिया जा सकता है।
- यह फोन Android 15-आधारित OxygenOS 15 के साथ आ सकता है।
- फोन के बैक पैनल पर इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ) और 50MP का 2x टेलीफोटो लेंस हो सकता है, जबकि सेल्फी के लिए सामने की तरफ 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
- फोन में 6,260mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
- अन्य प्रमुख फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP65 रेटिंग, 4,400mm² VC कूलिंग, और 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, और NFC जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस शामिल हो सकते हैं।