वनप्लस कर रहा बड़ी तैयारी, OnePlus 9 को अगले साल मार्च में करेगा लॉन्च!

Join Us icon

OnePlus 8 सीरीज के आखिरी अपग्रेड वनप्लस 8टी के लॉन्च होने के बाद से ही अगले फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन यानि OnePlus 9 के बारे में रिपोर्ट्स आनी शुरू हो गई हैं। दरअसल, खबर है कि अगले साल कंपनी तय समय से पहले ही OnePlus का नेक्स्ट जेनेरेशन प्लैगशिप फोन लॉन्च कर सकती है यानि मार्च में फोन एंट्री कर सकता है। वहीं, इस साल OnePlus 8 सीरीज को अप्रैल में पेश किया गया था। अब तक OnePlus ने फोन को लेकर कोई भी जानकरी साझा नहीं की है। लेकिन, कहा जा रहा है कि OnePlus 9 को Lemonade कोडनेम दिया गया है।

टेक वेबसाइट Android Central ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला से जानकारी देते हुए कहा है कि OnePlus 9 को मार्च के मध्य तक पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी मिड मार्च में एक इवेंट का आयोजन कर सकती है। लेकिन, अभी यह साफ नहीं है कि इवेंट वर्चुअल होगा या नहीं। वहीं, दूसरी ओर वनप्लस की ओर से नए फोन को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। इसे भी पढ़ें: OnePlus 8T vs Xiaomi Mi 10T, देखें कौन निकलता है आगे और किसे मिलती है मात

OnePlus Clover low budget phone with 6000mah battery specs price leaked

बता दें कि OnePlus ने OnePlus 8 सीरीज़ को अप्रैल में लॉन्च किया था। वहीं, छह महीने बाद वनप्लस 8टी को इस सीरीज़ के अंदर पेश किया गया। उम्मीद की जा रही है कि OnePlus 9 में OnePlus 8T के 65 वाट फास्ट चार्जिंग और 120Hz रिफ्रेश रेट डिसप्ले पैनल जैसे कुछ फीचर्स दिए जा सकते हैं। OnePlus 9 के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अगले कुछ दिनों में इसके बारे में और लीक्स सामने आ सकते हैं।

जैसा कि हमने ऊपर बता कि हाल ही में एक टिप्सटर ने जानकारी दी थी कि वनप्लस 9 का कोडनेम ‘Lemonade’ होगा। पिछले महीने, यह बताया गया था कि फोन का कोडनेम lemonade, lemonadep, lemonadept और lemonadev हो सकता है। इससे उम्मीद की जा रही है कि फोन चार वेरिएंट में एंट्री कर सकता है। इसे भी पढ़ें: OnePlus 8T 5G के 5 फैक्टर, जिनमें झलकती है इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की पावर

OnePlus Clover low budget phone with 6000mah battery specs price leaked
Pic Credit : mr gizmo

दूसरी ओर अगर बात करें हाल ही में आए OnePlus 8T की तो इसमें 6.55-इंच का 120 हर्ट्ज फ्लयूड ऐमोलेड डिसप्ले है, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 2400X1080 पिक्सल है। वहीं, फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर से लैस इस फोन में 16MP के सेल्फी कैमरे के साथ ही 48MP सोनी IMX586 सेंसर, 16MP अल्ट्रा वाइड ऐंगल, 5MP मैक्रो लेंस और 2MP मोनोक्रोम लेंस वाले क्वॉड कैमरे हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here