8000mAh बड़ी बैटरी के साथ आ सकते हैं OnePlus Ace 6 और Realme Neo 8, लीक हुई जानकारी

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/08/oneplus-ace-6-realme-neo-8-battery-size-leak.jpg

OnePlus और Realme आने वाले महीनों में अपनी फ्लैगशिप सीरीज लेकर आ सकते हैं। लेटेस्ट लीक के अनुसार आगामी OnePlus Ace 6 और Realme Neo 8 स्मार्टफोंस पूर्व मॉडल से अलग अपग्रेडेड और ज्यादा बड़ी बैटरी पैक के साथ लॉन्च हो सकते हैं। माना जा रहा है कि ये डिवाइस लगभग 8,000mAh बैटरी से लैस होकर बाजार में एंट्री ले सकते हैं। आइए, जानकारी को विस्तार से जानते हैं।

टिप्स्टर Smart Pikachu के अनुसार वनप्लस और रियलमी ऐसे डिवाइस पर काम कर रहे हैं जिनमें बैटरी क्षमता 8,000mAh के आसपास हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार उम्मीद है कि यह मोबाइल्स मार्केट में OnePlus Ace 6 और Realme Neo 8 नाम से आ सकते हैं।

बड़ी बैटरी के साथ रिपोर्ट के अनुसार आगामी OnePlus Ace 6 में 6.83-इंच का फ्लैट OLED 1.5K डिस्प्ले मिलने की बात सामने आई है। जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट और अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर लगाया जा सकता है। यह फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट, मेटल मिड-फ्रेम और IP68-रेटेड बॉडी के साथ आ सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें Android 16 पर आधारित ColorOS 16 मिल सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इसका एक वर्जन ग्लोबल बाजार में OnePlus 15R नाम से पेश हो सकता है।

अगर बात करें आगामी Realme Neo 8 स्मार्टफोन की तो यह भी लगभग 8,000mAh या उससे ज्यादा की बैटरी के साथ टेस्टिंग फेज में होने की जानकारी सामने आई है। लीक के अनुसार, इसमें LTPS 1.5K स्क्रीन और अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। प्रोसेसर को लेकर अभी जानकारी साफ नहीं है क्योंकि कंपनी Dimensity 9500e और Snapdragon 8 Gen 5 दोनों चिपसेट पर विचार कर सकती है। यह डिवाइस दिसंबर 2025 के अंत या शुरुआती 2026 में लॉन्च होने का अनुमान है।

अब तक आए फ्लैगशिप मोबाइल फोंस 6,000 से 7,500mAh बैटरी के बीच आते रहे हैं, लेकिन यह नया अपग्रेड 8,000mAh तक बैटरी क्षमता की तरफ इशारा कर रहा है। जिससे यूजर्स को पहले से ज्यादा बड़ी बैटरी और लंबा बैकअप मिल सकता है। यह उन यूजर्स के लिए अच्छा हो सकता है जो गेमिंग, स्ट्रीमिंग और लंबा उपयोग करते हैं।

OnePlus Ace 6 जहां अपनी प्रीमियम बिल्ड, Snapdragon 8 Elite चिपसेट और IP68 प्रोटेक्शन की वजह से हाई-एंड यूजर्स को टारगेट कर सकता है। वहीं, Realme Neo 8 ज्यादा बड़ी बैटरी और किफायती प्राइसिंग से ग्राहकों को आकर्षित कर सकता है। इससे लगता है कि दोनों ही कंपनियां बैटरी टेक्नोलॉजी में नए बेंचमार्क सेट कर सकती हैं। यानी साल 2026 में इन ब्रांड के साथ अन्य कंपनियां के फोंस में भी मौजूदा समय से ज्यादा बैटरी मिलने की संभावना जताई जा सकती है। यदि आप भी बड़ी बैटरी वाले फोन लेना चाहते हैं तो इन डिवाइस के लिए रुका जा सकता है।

यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतनी बड़ी 8,000mAh बैटरी का स्मार्टफोन की मोटाई और वजन पर क्या असर पड़ सकता है। फोंस में आमतौर ओर लगने वाली लिथियम-आयन बैटरी में इतनी क्षमता जोड़ने से फोन भारी और मोटा होने की संभावना है, लेकिन इंडस्ट्री में हाल ही में कार्बन-सिलिकॉन आधारित बैटरी टेक्नोलॉजी लाई जा रही है, जिससे ज्यादा क्षमता को कॉम्पैक्ट साइज में फिट करना आसान हो सकता है। यानी OnePlus और Realme इन डिवाइस में सिलिकॉन बैटरी का उपयोग कर सकते हैं। जिससे फोन का बैकअप तो लंबा हो ही सकता है और डिजाइन भी स्लिम रह सकता है।