OnePlus Foldable Phone vs Samsung Galaxy Z Fold 5 फोन कंपैरिजन : देखें कौन किस्से आगे

Join Us icon

वनप्लस ने अपना पहला फोल्डेबल फोन OnePlus Open लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी 10वीं सालगिरह पर वनप्लस ओपेन फोल्डेबल फोन को लॉन्च कर अपने चाहने वालों को एक बड़ा तोहफा दिया है। इस फोन की बॉडी को स्टेनलेस स्टील, टाइटेनियम फ्रेम और कार्बन फाइबर से बनाया गया है। लेकिन, डिजाइन, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में इस फोन को इंडिया में पहले से मौजूद Galaxy Z Fold 5 से चुनौती मिलनी तय मानी जा रही है। इसी को देखते हुए हम आज दोनों फोन्स का कंपैरिजन करने वाले हैं, जिससे आप खुद भी यह तय कर पाएंगे कि कौन किस्से ज्यादा ताकतवर है।

OnePlus Foldable Phone vs Samsung Galaxy Z Fold 5: कीमत का कंपैरिजन

OnePlus Open प्राइस Samsung Galaxy Z Fold 5 प्राइस
 16GB रैम +512GB Storage ₹1,39,000 12GB RAM + 256GB Storage ₹1,54,999
12GB RAM + 512GB Storage ₹1,64,999
12GB RAM + 1TB Storage  ₹1,84,999

 

वनप्लस के इस फोन को 1,39,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, OnePlus फोल्डेबल फोन की फर्स्ट सेल 27 अक्टूबर से शुरू होगी। इस फोन के साथ गूगल वन पर आपको 6 महीने के लिए 100GB स्पेस, यूट्यूब प्रीमियम का 6 महीने का सब्सक्रिप्शन, Microsoft 365 का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड5 5जी फोन भारत में 12जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ था, जिसे तीन स्टोरेज ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। इनमें 256जीबी स्टोरेज, 512जीबी स्टोरेज और 1टीबी स्टोरेज शामिल रहेगी। कलर की बात करें तो नया सैमसंग फोल्ड फोन Icy Blue, Cream और Phantom Black में सेल के लिए उपलब्ध है।

OnePlus Foldable Phone vs Samsung Galaxy Z Fold 5: स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्स OnePlus Open Samsung Galaxy Z Fold 5
डिसप्ले 7.82 इंच 2k प्राइमरी और 6.3 इंच 2K डिस्प्ले सेकेंडरी स्क्रीन 7.6 इंच का QXGA+ प्रामरी और 6.2 इंच एचडी प्लस सेकेंडरी डिस्पले
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट
रैम व स्टोरेज 16GB रैम +512जीबी स्टोरेज 12 जीबी तक रैम +512जीबी तक स्टोरेज
रियर कैमरा 48MP+64MP+48MP रियर कैमरा 50+10+12 MP रियर कैमरा
फ्रंट कैमरा 20MP +32MP फ्रंट कैमरा 10MP+4MP फ्रंट कैमरा
बैटरी 4805mAh डुअल सेल बैटरी 4400एमएएच डुअल बैटरी
ओएस एंड्रॉयड 13 ओएस एंड्रॉयड 13 ओएस

OnePlus स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस के मुड़ने वाले वाले स्मार्टफोन में 7.82 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का पैनल फ्लेक्सी फ्लूइड एमोलेड LTPO 3.0 तकनीक से लैस है। अगर सेकेंडरी डिस्प्ले की बात करें तो वनप्लस ओपन 6.3 इंच 2K डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इस पर 2484 x 1116 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 431पीपीआई डेंसिटी, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है।

डिवाइस के प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने इसमें धांसू परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट है। डाटा स्टोर करने के लिए वनप्लस ओपन में ब्रांड ने 16GB तक LPDDR5X रैम और 512जीबी तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज की पेशकश है।

वनप्लस के नए फोल्ड स्मार्टफोन में शानदार कैमरा है। मोबाइल में 48 मेगापिक्सल का ƒ/1.7 अपर्चर वाला सोनी LYT-T808 कैमरा लेंस लगाया गया है। इसके साथ OmniVision OV64B 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 64 मेगापिक्सल का ƒ/2.6 अपर्चर वाला टेलिफोटो लेंस है। इसके अलावा 48 मेगापिक्सेल का Sony IMX581 अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। कैमरा में यूजर्स को एलईडी फ्लैश के साथ OIS, EIS का सपोर्ट भी मिल जाता है। इससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, अल्ट्रा स्टडी वीडियो, स्लो मोशन, डिजिटल जूम, ड्यूल व्यू वीडियो की सुविधा भी दी गई है।

फोन के फ्रंट कैमरा की बात करें तो डिवाइस में एक प्राइमरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का ƒ/2.2 अपर्चर कैमरा है। इसके साथ ही 32 मेगापिक्सल का ƒ/2.4 अपर्चर वाला सेकेंडरी कैमरा लेंस मिलता है। यह दोनों कैमरा मिलकर सेल्फी के लिए बढ़िया एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं।

बैटरी के मामले में वनप्लस ओपन 4805mAh डुअल सेल बैटरी के साथ आता है। इसमें 3295+1510mAh की नॉन रिमूवल बैटरी लगी हुई है। इसके साथ 67वाट सुपरवूक चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है। कंपनी का दावा है कि डिवाइस केवल 42 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस में ड्यूल सिम 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस जैसा कई फीचर्स दिए गए हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, एक्सीलरोमीटर, नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट, अलर्ट स्लाइडर, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट जैसे कई विकल्प प्रदान करता है। अंत में अगर वनप्लस ओपन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉयड 13 आधारित ऑक्सीजन ओएस 13.2 पर बेस्ड रखा गया है।

Galaxy Z Fold5 के स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग के नए फोल्डेबल फोन में 7.6 इंच का QXGA+ डायनेमिक एमोलेड 2X इंफिनिटी फ्लेक्स प्राइमरी डिस्पले दिया गया है। इस पर 120Hz एडाप्टिव रिफ्रेश रेट, 2176 x 1812 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 374 पीपीआई सपोर्ट मिल जाता है वहीं, फोन के कवर डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.2 इंच एचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड डिस्पले है। इसमें 2316 x 904 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 402 पीपीआई सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।

फोन के प्रोसेसर की बात करें तो यह फोन दमदार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्लेटफार्म पर बेस्ड है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 12 जीबी तक रैम +512जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।

डिवाइस के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 10 मेगापिक्सल का 3X ऑप्टिकल जूम टेलिफोटो कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा लगा हुआ है। इसके साथ सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का कवर कैमरा और 4 मेगापिक्सल का अंडर डिस्पले कैमरा मिलता है।

बैटरी के मामले में डिवाइस 4400एमएएच की डुअल बैटरी से लैस है। जिसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। डिवाइस में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

सुरक्षा के लिए डिवाइस में IPX8 रेटिंग दी गई है। जिसकी मदद से यह वाटर रजिस्टेंस बन जाता है। इसके साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से मोबाइल में डुअल नैनो सिम 5G, वाईफाई 6, ब्लूटूथवी 5.3 जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।

निष्कर्ष: स्पेसिफिकेशन्स के मामले में दोनों फोन लगभग एक जैसे ही दिखाई दे रही हैं। हालांकि, कीमत में देखा जाए तो वनप्लस का फोल्ड फोन सस्ता है। हालांकि, रिव्यू के बाद ही हम यह बता पाएंगे कि दोनों फोन्स में परफॉर्मेंस के मामले में भी कौन बेहतर है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here