OnePlus ने Smart TV के दाम 7000 रुपये तक बढ़ाए, जानें नई कीमतें

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/05/OnePlus-TV-40Y1-1FT.jpeg

OnePlus ने कुछ समय पहले भी भारत में तीन नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए थे। ये स्मार्टफोन टीवी कंपनी के OnePlus TV U1S series के तहत पेश किए गए थे। वनप्लस ने OnePlus TV U1S series के तहत तीन टीवी पेश किए हैं। OnePlus TV U1S series के टीवी 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के स्मार्ट टीवी उपलब्ध हैं। इसके साथ ही कंपनी पुरानी स्मार्ट टीवी सीरीज़ OnePlus TV Y1 Series की क़ीमतें भी बढ़ाई हैं। OnePlus TV Y1 Series के तहत कंपनी ने अफोर्डेबल 32 इंच, 40 इंच और 43 इंच के स्मार्ट टीवी पेश किए हैं। पिछले कुछ समय से तमाम इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस महंगे हो रहे हैं। इसके पीछे कोरोना महामारी के चलते पार्ट की सप्लाई प्रभावित होना और पार्ट की क़ीमतों में आई बढ़ोत्तरी को बताया जा रहा है। यहां हम वनप्लस स्मार्ट टीवी की क़ीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद नई क़ीमत के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

OnePlus ने बढ़ाए Smart TV की कीमतें

मॉडल
पुरानी कीमत
नई कीमत
अंतर
OnePlus TV32Y1 Rs 16,999 Rs 18,999 Rs 2,000
OnePlus TV40Y1 Rs 23,999 Rs 26,499 Rs 2,500
OnePlus TV43Y1 Rs 26,999 Rs 29,499 Rs 2,500
Oneplus TV 50U1S Rs 39,999 Rs 46,999 Rs 7,000
OnePlus TV 55U1S Rs 47,999 Rs 52,999 Rs 5,000
OnePlus TV 65U1s Rs 62,999 Rs 68,999 Rs 6,000

OnePlus TV U1S series के स्मार्ट टीवी की क़ीमतों में कंपनी ने 7000 रुपये तक ही बढ़ोत्तरी की है। इसके साथ ही OnePlus TV Y1 Series के स्मार्ट टीवी में कंपनी ने 2500 रुपये तक की बढ़ोत्तरी है।

OnePlus TV Y1 Series की नई कीमतें

OnePlus TV Y1 Series कंपनी की मिड रेंज प्रीमियम स्मार्ट टीवी है। इस सीरीज़ के 50 इंच वाले टीवी की क़ीमत कंपनी ने सबसे ज्यादा बढ़ाई है। Oneplus TV 50U1S की कीमत में कंपनी ने 7000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। क़ीमत में बढ़ोत्तरी के बाद इस टीवी को अब 46,999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। इस स्मार्ट टीवी को कंपनी ने 39,999 रुपये की क़ीमत में पेश किया था।

इसके साथ ही 55 इंच वाले OnePlus TV 55U1S की क़ीमत में कंपनी ने छह हज़ार रुपये की बढ़ोत्तरी की है। इस स्मार्ट टीवी को अब 52,999 रुपये की क़ीमत में ख़रीदा जा सकता है, जो पहले 47,999 रुपये में उपलब्ध था। इसके साथ ही 65 इंच वाले OnePlus TV 65U1s की कीमत 6,000 रुपये बढ़ाई गई है। इस टीवी को 62,999 रुपये में लॉन्च किया था जो अब 68,999 रुपये का हो गया है।

OnePlus TV Y1 Series की नई कीमतें

OnePlus TV Y1 Series के तहत कंपनी अफोर्डेबल स्मार्ट टीवी लॉन्च करती है। इस सीरीज़ के तीन स्मार्टफ़ोन कंपनी ने लॉन्च किए हैं, जिनकी क़ीमत 2500 रुपये तक बढ़ाई गई है। इस सीरीज़ का सबसे अफोल्डेबल 32 इंच वाले टीवी को जहां पहले 16,499 रुपये की क़ीमत में ख़रीदा जा सकता था। अब उस टीवी की क़ीमत बढ़कर 18,999 रुपये हो गई है। यह भी पढ़ें : Apple को पछाड़कर Xiaomi बनी दूनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी, जानें कौन है नंबर 1

इसके साथ ही 40 इंच वाले OnePlus TV40Y1 की कीमत बढ़कर 26,499 रुपये और 43 इंच वाले OnePlus TV43Y1 की कीमत 29,499 रुपये हो गई है। इन दोनों स्मार्ट टीवी की क़ीमतें पहले क्रमश: 23,999 रुपये और 26,999 रुपये थी। यह भी पढ़ें : 6GB रैम और 6000mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन Poco M3 हुआ महंगा, जानें नई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

लेटेस्ट वीडियो : कितना दमदार है Oppo Reno 6 Pro