
OnePlus के अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus Ivan की स्पेसिफिकेशन्स, इंडिया लॉन्च टाइमलाइन और प्राइस रेंज टिपस्ट योगेश बरार ने 91mobiles के साथ शेयर की हैं। OnePlus Ivan स्मार्टफोन के बारे में जानकारी कुछ दिनों पहले ही सामने आई थी जब यह स्मार्टफोन BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट में मॉडल नंबर IV2201 के साथ स्पॉट किया गया था। ‘Ivan’ वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन का कोडनेम है, जो संभवत: OnePlus Nord 2 CE के नाम से पेश किया जा सकता है। टिपस्टर योगेश बरार ने अपकमिंग OnePlus Ivan स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स, लॉन्च टाइमलाइन और इंडिया क़ीमत शेयर की है।
OnePlus Ivan स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus Ivan स्मार्टफोन संभवत: OnePlus Nord 2 CE के नाम से पेश किया जा सकता है, जिसमें 6.4-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 900 5G प्रोसेसर के साथ 6GB से 12GB तक की रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित OxygenOS 12 पर रन करेगा। बता दें कि OnePlus और OPPO का यूनीफाइड ऑपरेटिंग सिस्टम OnePlus 10 सीरीज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो OnePlus Ivan में 64MP प्राइमरी OmniVision रियर कैमरा दिया जा सकता है, जिसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया जा सकता है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन में वीडियो और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। वनप्लस के इस फोन में 4,500mAh की बैटरी और 65W फ़ास्ट चार्जिंग दी जा सकती है।
OnePlus Ivan का डिजाइन कैसा होगा फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा है कि फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। हालांकि. अगर इस फोन में कंपनी अलर्ट स्लाइडर नहीं देती है तो वनप्लस फैन निराश हो सकते हैं। इसके साथ ही फोन में स्टीरियो स्पीकर, 3.5mm जैक दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन का फ्रेम प्लास्टिक का बना है। इसके साथ ही फोन की डिस्प्ले और रियर पैनल को Gorilla Glass प्रोटेक्शन के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही फोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया जा सकता है। OnePlus Ivan स्मार्टफोन Nord CE 5G का सक्सेसर हो सकता है। यह भी पढ़ें : Apple Car Design Leak : जल्द आ रही Apple की सेल्फ ड्राइविंग इलेक्ट्रिक कार, कुछ ऐसा होगा डिजाइन
OnePlus Ivan की क़ीमत और लॉन्च टाइमलाइन
OnePlus Ivan (Nord 2 CE) स्मार्टफोन को भारत में 24,000 रुपये से 28,000 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। टिपस्टर योगेश बरार के मुताबिक वनप्लस का यह स्मार्टफोन 2022 के शुरुआत में भारत में पेश किया जा सकता है। संभव है कि यह फोन जनवरी यार फरवरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है। यह भी पढ़े ं: Xiaomi 12, 12 Pro, 12 Ultra के डिजाइन हुए लीक, लॉन्चिंग से पहले जानें क्या होंगी खूबियां


















