OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 लॉन्च की अहम डिटेल्स आई समाने, इस समय हो सकते हैं भारत में पेश

Join Us icon
Highlights

  • OnePlus Nord 5 जुलाई में लॉन्च हो सकता है।
  • इस स्मार्टफोन के साथ ही कंपनी Nord CE 5 भी ला सकती है।
  • वनप्लस नोर्ड की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये होने की उम्मीद है।

OnePlus 13s इंडिया में लॉन्च हो चुका है जो 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर 12 जून से सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन के बाजार में आने के बाद अब कंपनी ‘नोर्ड’ सीरीज का भी विस्तार करने की प्लानिंग में है। बीते कई दिनों से खबरें आ रही थी कि कंपनी OnePlus Nord 5 पर काम कर रही है। वहीं अब इस फोन की लॉन्च टाइमलाइन भी सामने आ गई है। लीक में वनप्लस नोर्ड 5 के साथ ही OnePlus Nord CE 5 के लॉन्च की चर्चा भी की गई है।

OnePlus Nord 5 इंडिया लॉन्च टाइमलाइन (लीक)

वनप्लस नोर्ड 5 और नोर्ड सीई 5 के इंडिया लॉन्च की जानकारी टिपस्टर योगेश बरार के जरिये सामने आई है। यहां हालांकि दोनों मोबाइल्स का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया गया है लेकिन लीक के मुताबिक ‘नए वनप्लस नोर्ड जुलाई में आ रहे हैं।’ एक्स पर पोस्ट किए गए इस ट्विट के बाद रिपोर्ट्स में अनुमान जताया जा रहा है कि कंपनी अगले महीने के शुरुआती दिनों में ही OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 पेश कर देगी।

ध्यान देने वाली बात यह भी है कि लीक में अपकमिंग वनप्लस फोन की लॉन्च टाइमलाइन तो बताई गई है लेकिन यह साफ नहीं किया गया है कि, ये इंडिया लॉन्च के बारे में है या फिर ग्लोबल लॉन्च। बहरहाल उम्मीद कर सकते हैं कि अगर जुलाई के शुरुआती दिनों में ये OnePlus Nord स्मार्टफोन विदेशी बाजार में एंट्री लेते हैं तो उसके कुछ ही दिनों बाद भारतीय बाजार में भी उतार दिए जाएंगे।

OnePlus Nord 5 प्राइस (अनुमानित)

वनप्लस नोर्ड 5 5जी स्मार्टफोन मिड बजट सेगमेंट में लाया जाएगा। इस मोबाइल का रेट 30 हजार से 35 हजार रुपये के बीच रखा जा सकता है। अंदाजा है कि OnePlus Nord 5 इंडिया में 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। बताते चलें कि वनप्लस नोर्ड 4 स्मार्टफोन भी 29,999 रुपये में लॉन्च हुआ था।

OnePlus Nord 5 स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • 6.77″ 120Hz AMOLED Display
  • MediaTek Dimensity 9400e
  • 50MP OIS Back Camera
  • 16MP Selfie Camera
  • 6,650mAh Battery
  • 80W SUPERVOOC

डिस्प्ले

वनप्लस नोर्ड 5 को 6.77-इंच की फुलएचडी+ ​स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। यह फ्लैट एलटीपीओ एमोलेड डिस्प्ले हो सकती है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 3000निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया जा सकता है। OnePlus Nord 5 में इन–डिस्प्ले​ फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी भी मिलेगी।

परफॉर्मेंस

OnePlus Nord 5 को एंड्रॉयड 15 आधारित OxygenOS 15 पर लाया जा सकता है। लीक्स की मानें तो यह मोबाइल मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9400ई प्रोसेसर के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है जो 3.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करेगा।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल LYT सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल ultra-wide लेंस और 2 मेगापिक्सल Telephoto सेंसर भी मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरी

पावर बैकअप के OnePlus Nord 5 5जी फोन को तगड़ी 6,650एमएएच बैटरी के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। वहीं इसे तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकता है।

oneplus-13s-design-colours-revealed

OnePlus 13s प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

  • 12GB RAM + 256GB Storage – 54,999 रुपये
  • 12GB RAM + 512GB Storage – 59,999 रुपये

लगे हाथ लेटेस्ट वनप्लस 13एस की बात भी करें तो यह मोबाइल 12 जून से बिकेगा और कंपनी इसपर 5,000 रुपये की छूट भी देगी। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP + 50MP डुअल रियर कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5,850mAh बैटरी मिलती है। यह वनप्लस 5जी फोन 6.32-इंच की 1.5K​ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। OnePlus 13s के फुल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पढ़ने के लिए (यहां क्लिक करें)

OnePlus 13s Price
Rs. 54,998
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here