
OnePlus ने पिछले साल सीई लाइट मॉडल की शुरुआत की थी, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम थी। यह फोन भारतीय बाजार में लोकप्रिय रहा था। अब कंपनी इसी कड़ी में दूसरा फोन Oneplus Nord CE 3 Lite लेकर आई है। यह फोन 19,999 रुपये के शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। हमने भी इस फोन का रिव्यू किया है।
यदि आपका बजट 20 हजार रुपये से कम है, तो बाजार में काफी फोन इस रेंज में उपलब्ध हैं और सभी प्रीमियम फीचर्स का भरोसा देते हैं। ऐसे में हमने भी इस रिव्यू में यह जांचने की कोशिश की है कि यह फोन अपने प्रतियोगियों के मुकाबले कहां ठहरता है।
डिजाइन
- मोटाई 8.3 मिलीमीटर
- वजन 195 ग्राम
रिव्यू की शुरुआत डिजाइन से करते हैं। फोन देखने में बहुत हद तक पुराने मॉडल नॉर्ड सीई 2 लाइट के सामान ही लगता है। हालांकि लुक अच्छा है और नया अहसास कराता है। बॉडी ग्लॉसी पॉलीकार्बोनेट प्लास्टिक की बनी है, लेकिन इसकी क्वालिटी अच्छी है। यह काफी अच्छा लुक प्रदान करता है और हाथ में लेने पर आपको बेहतर अहसास भी कराएगा। हां!कह सकते हैं कि शुरुआत में फोन की चैड़ाई थोड़ी ज्यादा लगती है, लेकिन बाद में आपको आदत हो जाएगी। यह काफी स्लीक और हल्का है। ऐसे में आप लंबे समय तक इसे लेकर रख सकते हैं। इसकी मोटाई 8.3 मिलीमीटर है, जबकि वजन 195 ग्राम है।
पोर्ट्स की बात करें, तो नीचे 3.5mm ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और लाउडस्पीकर ग्रिल दिया गया है। वहीं दायीं ओर पावर बटन है, जिस पर फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इसमें बायीं ओर सिम ट्रे और वॉल्यूम रॉकर है। डिजाइन के बारे में यही कहा जा सकता है कि अच्छा है, लेकिन बहुत नया नहीं।
डिस्प्ले
- 6.7 इंच की फुल एचडी+ डिसप्ले
- 120Hz रिफ्रेश रेट
- 680 निट्स पीक ब्राइटनेस
OnePlus Nord CE 3 Lite में आपको 6.7 इंच की फुल एचडी+ पंच होल स्क्रीन मिल जाती है। हालांकि यहां थोड़ी कमी यह कही जा सकती है कि कंपनी ने पिछली बार की तरह इस बार भी एलसीडी पैनल का ही उपयोग किया है। इसमें आपको एमोलेड डिस्प्ले नहीं मिलता है। परंतु डिस्प्ले अच्छा है और 120Hz रिफ्रेश रेट होना इसे स्मूथ बनाना है। यह फोन 680 निट्स का पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है और इसमें 8-बिट कलर डेफ्थ का सपोर्ट मिल जाता है। ऐसे में डिस्प्ले में कहीं से कोई कमी नहीं कही जाएगी। रही बात ओटीटी प्लेटफॉर्म की तो फोन में वाइल्डवाइन एल1 का सपोर्ट दिया गया है। ऐसे में आप एचडी कंटेंट को अपने फोन पर स्ट्रीम कर पाएंगे।
कैमरा
- 108 MP मेन कैमरा
- 3X जूम
- 16 MP सेल्फी
यह फोन 108MP के मेन कैमरे के साथ आता है। कंपनी ने मेन सेंसर में सैमसंग का एचएम 6 लेंस का उपयोग किया है, जिसे फोटोग्राफी में काफी अच्छा माना जाता है। इसके साथ ही दो सेंसर हैं, जो 2 मेगापिक्सल के हैं। इसमें एक सेंसर मैक्रो और दूसरा डेफ्थ सेंसर दिया गया है। कैमरे के साथ पोट्रेट और नाइट मोड के साथ प्रो मोड, एक्स्ट्रा एचडी, पैनोरामा, मैक्रो, स्लो मोशन और डुअल व्यू जैसे ऑप्शन मिलते हैं।
बात कैमरा क्वालिटी की करें, तो डेलाइट शॉट्स प्रभावी हैं। 108 एमपी कैमरे की पिक्चर भी काफी अच्छी लगी। नाइट फोटोग्राफी के दौरान यह फोन थोड़ा संघर्ष करता दिखा। हम थोड़ा और बेहतर डायनैमिक रेंज की आशा कर रहे थे। फोटोग्राफी के लिए यह 3X तक का जूम सपोर्ट करता है।
इन सभी फीचर्स के साथ फोन में हमें अल्ट्रावाइड एंगल की कमी थोड़ी खली, क्योंकि आजकल काफी लोग इसका उपयोग करते हैं और मैक्रो या जूम के बजाय यह ज्यादा उपयोगी है। कैमरा मैक्रो फोटोग्राफी अच्छे से कर रहा था। वहीं पोट्रेट भी अच्छा है, लेकिन इसे बजट में बेस्ट नहीं कहा जा सकता है।
हां, साधारण फोटोग्राफी में भी कलर अच्छे से ले रहा था। फोकस एरिया में डिटेलिंग भी अच्छी मिलती है। चीजों को यह अच्छे से हाइलाइट कर रहा था। ऐसे में कुल मिलाकर, देखें तो कैमरा औसत कहा जाएगा, मगर कमजोर नहीं।
हार्डवेयर सॉफ्टवेयर
- क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695जी प्रोसेसर
- 4,08,711 एनटूटू स्कोर
- 8 जीबी रैम
- 256 जीबी इंटरनल
- यूएफएस 2.2 सपोर्ट
यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695जी प्रोसेसर पर काम करता है। यह ऑक्टा कोर प्रोसेसर है, जो 2.2गीगाहर्ट्ज के डुअल कोर प्रोसेसर और 1.7गीगाहट्र्ज के हेक्सा कोर प्रोसेसर के संयोग से बना है। मिड सेगमेंट में यह एक अच्छा प्रोसेसर है, जो अपने स्टेबल परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। हां! इतना जरूर कह सकते हैं कि पुराने फोन में भी यही था।
अपने रिव्यू के दौरान हमने इस पर कई टेस्ट किए, जहां यह अच्छा स्कोर कर पाया। यह फोन परफॉर्मेंस बेंचमार्क साइट एनटूटू पर 4,08,711 का स्कोर कर पाया। वहीं गीकबेंच 6 जो कि प्रोसेसर स्कोर को बताता है, वहां पर मल्टी कोर पर 2,124 तक का स्कोर कर पाया, जबकि सिंगल कोर पर यह 898 तक गया।
वहीं सीपीयू थ्रॉटल बेंचमार्क ने दिखाया कि हैंडसेट टॉप परफॉर्मेंस पर भी स्टेबल रहता है और यहां यह 89 प्रतिशत तक का परफॉर्मेंस बनाए रखा जो कि काफी अच्छा कहा जाएगा।
प्रोसेसर से आगे बढ़कर रैम की बात करें, तो इस फोन में 8जीबी की एलपीडीडीार4एक्स रैम दी गई है। इसके साथ ही 8 जीबी तक की वर्चुअल रैम सपोर्ट दी गई है यानी कि आप कुल 16जीबी तक के रैम का उपयोग कर पाएंगे। फोन में 256 जीबी इंटरनल मैमोरी है। अच्छी बात यह है कि इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है, जिसे 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन यूएफएस 2.2 को सपोर्ट करता है। हालांकि इसे नया नहीं कहेंगे, लेकिन परफॉर्मेंस में आपको कमी नहीं मिलेगी।
नॉर्ड सीई 3 लाइट ऑक्सीजन ओएस 13.1 पर काम करता है, जो कि एंड्रॉयड 13 पर आधारित है। वैसे तो फोन उपयोग में साधारण एंड्रॉयड फोन के समान ही है, लेकिन अच्छी बात कही जा सकती है कि इसमें आपको ज्यादा ब्लोटवेयर नहीं मिलेंगे। बहुत कम ही प्रीलोडेड ऐप्स हैं। ऐसे में आपको एक साफ सुथरा और अच्छा यूजर एक्सपीरियंस मिलेगा।
बैटरी
- 5,000 एमएएच बैटरी
- 67 वाट का सुपरवूक फास्ट चार्जिंग
- 45 मिनट में 0 से 100 परसेंट तक चार्ज
यह फोन 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। वहीं फोन में 67 वाट का सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। हमारे टेस्ट के दौरान यह फोन 45 मिनट में 0 से 100 परसेंट तक चार्ज हो जाता है। हालांकि कह सकते हैं कि चार्जिंग तो इम्प्रेस करती है, लेकिन बैटरी बैकअप की और बेहतर आशा कर रहे थे। फोन का स्क्रीन टाइम आउट रेंज लगभग 6 घंटे का मिला, जो कि साधारण है।
कनेक्टिविटी
यह फोन डुअल वाईफाई बैंड के साथ ब्लूटूथ 5.1 सपोर्ट करता है। वहीं फोन में आपको डुअल सिम का सपोर्ट मिल जाता है। जैसा कि हमने बताया कि इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। वैसे तो इस रेंज में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले भी फोन हैं, लेकिन मुझे साइड माउंट ज्यादा पसंद है। ऐसे में मैं इसे कमी नहीं कहूंगा। वहीं इसका फिंगरप्रिंट स्कैनर काफी अच्छे से काम भी करता है और काफी फास्ट भी है। मुझे फोन के म्यूजिक ने इम्प्रेस किया, न सिर्फ हल्के म्यूजिक में बल्कि लाउड म्यूजिक में भी यह फोन क्वालिटी को बरकरार रखता है।
निष्कर्ष
सबकुछ देखने के बाद बात आती है अंतिम निर्णय की तो बता दूं कि यदि आप इसकी तुलना पुराने मॉडल नॉर्ड सीई 2 लाइट से करते हैं, तो फिर प्रोसेसर और डिस्प्ले में ज्यादा अंतर नहीं मिलेगा। हां, बैटरी चार्जिंग, म्यूजिक और कैमरा थोड़ा बेहतर हो गया है। इसलिए अपग्रेड कर सकते हैं। वहीं इस रेंज में शाओमी और रियलमी के फोन से इसकी तुलना करेंगे, तो फिर यह एक अच्छा फोन साबित होता है। रही बात खरीदारी तो हां!आप इसे खरीद सकते हैं।

























