
पोको का एफ सीरीज शुरू से ही शानदार परफॉर्मेंस की वजह से चर्चा में रहा है। वहीं इस बार नए पोको एफ6 को लेकर और भी बातें हो रही थीं, क्योंकि यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन था। इसके अलावा, फोन में ऐसी कई खूबियां हैं, जिनके बारे में लोग जानना चाहते हैं। फोन लॉन्च के साथ ही हमारे पास रिव्यू के लिए उपलब्ध हुआ और हमने इस पर हर तरह के टेस्ट किए और यह जानने की कोशिश की कि क्या वास्तव में इस बार भी यह फोन ट्रेंड सेट करेगा या फिर सिर्फ नए प्रोसेसर की चर्चा के साथ रुक जाएगा। हमारे टेस्ट में जो भी रिजल्ट सामने आया, वह अब आपके सामने है।
डिजाइन और डिस्प्ले
पहले फोन के डिजाइन और डिस्प्ले की बात, करें तो यही कहूंगा कि फोन देखने में खूबसूरत है, लेकिन अपने बजट में बेस्ट नहीं है। रियलमी 12 प्रो प्लस और मोटोरोला ऐज जैसे डिवाइस इससे कहीं ज्यादा बेहतर हैं। फोन की बॉडी पॉलीकार्बोनेट प्लास्टिक से बनी है जिसकी क्वालिटी अच्छी कही जा सकती है। इसके किनारे फ्लैट हैं और पीछे का पैनल भी फ्लैट ही रखा गया है। पुराने मॉडल से यदि इसकी तुलना करें, तो कंपनी ने ज्यादा बदलाव नहीं किया है। पिछले पैनल पर अलग-अलग रिंग में कैमरे मिलेंगे जैसा कि पिछले साल लॉन्च पोको एफ5 में भी देखने को मिला था। फोन का बैक पैनल चमकदार है। हालांकि अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इस बार उंगलियों के निशान नहीं पड़ रहे थे।
वहीं डिजाइन की एक बात और जो आपको प्रभावित करेगी कि फोन में बड़ी बैटरी के बावजूद वजन मात्र 179 ग्राम है। यह काफी हल्का है और लंबे समय तक अगर हाथ में पकड़े रहते हैं, तो हाथों में दर्द महसूस नहीं करेंगे। फोन में एक अच्छा अपग्रेड और भी है। पिछला मॉडल जहां आईपी 53 रेटिंग के साथ आया था, वहीं इस बार आईपी64 रेटिंग देखने को मिली है। फोन में दूसरे हार्डवेयर की बात करें, तो कंपनी ने इसे डुअल स्पीकर के साथ पेश किया है जो डॉल्बी एटमॉस ट्यून्ड है। इसके अलावा, आपको इनडिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, आईआर ब्लास्टर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट देखने को मिलेगा। हां,पिछले साल कंपनी ने 3.5 एमएम ऑडियो जैक फोन में पेश किया था, लेकिन इस बार नहीं है।
रही बात डिस्प्ले की तो यह फोन 6.67-इंच की स्क्रीन के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि फोन में क्रिस्टल रेजफ्लो एमोलेड पैनल का उपयोग देखने को मिलेगा। यह फोन 1.5के रेजल्यूशन के साथ 2,400 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इसके साथ ही स्क्रीन पर आपको कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन मिल जाता है।
इसके अलावा, कंपनी ने इसे कई एडवांस तकनीक से लैस किया है। यह फोन एचडीआर10+ सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही, डॉल्बी विजन सपोर्ट भी दिया गया है। इसका फायदा आपको व्यू एक्सपीरियंस में भी मिलेगा। फोन का डिस्प्ले बहुत ही शानदार है और कह सकते हैं अपने प्राइस रेंज में सबसे बेहतर में से एक है। कंपनी ने इसे 120 हर्ट्ज के स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया है और इसमें 446 पीपीआई का पिक्सल डेंसिटी सपोर्ट है। कुल मिलाकर कहें तो डिस्प्ले काफी अच्छा है। आप इंडोर में हों या फिर आउटडोर में, डिस्प्ले को लेकर शिकायत नहीं मिलेगी। कुल मिलाकर डिजाइन और डिस्प्ले के बारे में यही कह सकते हैं कि डिजाइन अच्छा है, लेकिन महंगे फोन वाली फील नहीं है। इस प्राइस रेंज में मोटोरोला, वनप्लस, सैमसंग, रियलमी और आईकू फोन ज्यादा स्टाइलिश दिखाई देते हैं। हां, डिस्प्ले शानदार है।
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
पोको एफ6 के परफॉर्मेंस को लेकर ही सबसे ज्यादा शोर है। यह भारत का पहला फोन है जिसे क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8एस जेन3 चिपसेट पर पेश किया गया है। रही बात परफॉर्मेंस की तो हम कह सकते हैं कि वास्तव में यह आपको प्रभावित करेगा। टेस्ट के दौरान हमने इस पर एनटूटू बेंचमार्क स्कोर रन किया, जहां यह फोन 15,00,000 से ज्यादा का स्कोर कर रहा था। वहीं गीकबेंच पर सिंगल-कोर में 1,930 तक का स्कोर किया, जबकि मल्टीकोर में यह फोन 5,017 तक का स्कोर करने में सक्षम रहा।
चूंकि कंपनी का दावा है कि यह फोन गेमिंग के लिए काफी अच्छा है। ऐसे में हमने इसमें बर्नआउट सीपीयू थ्रॉटल टेस्ट किया, जहां यह 56 परसेंट थ्रॉटल तक गया। हालांकि इसे कम नहीं कहेंगे। हम थोड़ा और बेहतर की उम्मीद कर रहे थे। पंरतु रोजाना उपयोग के दौरान हमें कोई परेशानी देखने को नहीं मिली।
फोन के उपयोग के दौरान हमने इस पर कई गेमिंग खेलकर इसकी परफॉर्मेंस और हीटिंग को जाननी चाही। वहां भी यह काफी बेहतर तरीके से काम कर रहा था। इस पर हमने बीजीएमआई, कॉल ऑफ ड्यूटी और रियल रेसिंग 4.0 जैसे गेम खेले और रिजल्ट काफी इम्प्रेसिव था। शुरुआत में हमने इस पर लगभग आधे घंटे की कॉल ऑफ ड्यूटी गेम खेली, जहां फोन का तापमान 31.2 डिग्री था, जो आधे घंटे के बाद 35.1 डिग्री तक गया। हालांकि इसमें 8 परसेंट का बैटरी ड्रॉप था, जो कि नॉर्मल फोंस के मुकाबले कहीं ज्यादा था। वहीं रियल रेसिंग 4.0 में भी 28.5 डिग्री तापमान से शुरू किया था और यह 33.1 डिग्री तक गया था। इसमें 6 प्रतिशत का बैटरी ड्रॉप था, जबकि बीजीएमआई में हमने 29.6 डिग्री से शुरू किया था गेम और 30 मिनट बाद यह 35.1 डिग्री तक गया और 8 परसेंट का बैटरी ड्रॉप आया।
इसमें हमें हीटिंग को लेकर ज्यादा समस्या नहीं मिली। हालांकि उसके पीछे कारण है कि यह फोन कंपनी की अपनी आईसकूल कूलिंग तकनीक से लैस है। इसके अलावा, फोन में लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी 4.0 भी है, जो गेमिंग के दौरान काफी कारगर साबित होती है। इतने देर गेम खेलने के बावजूद हमें कोई लैग या फ्रेम ड्रॉप देखने को नहीं मिला।
हार्डवेयर की बात हो ही रही है तो यहीं मैमोरी और स्टोरेज का भी जिक्र कर देता हूं। भारतीय बाजार में यह फोन 8जीबी रैम व 256जीबी मैमोरी और 12जीबी रैम व 512जीबी मैमोरी के साथ उपलब्ध है। वहीं स्टोरेज के लिए UFS 4.0 स्टैंडर्ड सपोर्ट करता है, जो फास्ट डाटा ट्रांसफर के लिए जाना जाता है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन शाओमी के HyperOS पर काम करता है, जो कि Android 14 आधारित है। कंपनी ने इस पर 3 साल सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल सिक्योरिटी अपडेट का भरोसा दिया है। हमें इस बार अच्छी बात यह लगी कि फोन में प्रीलोडेड थर्ड पार्टी ऐप्स काफी कम कर दिए गए हैं। इनकी संख्या अब 16 की है। वहीं इनमें से कुछ ऐप्स तो काफी पॉपुलर हैं। आप चाहें कुछ ऐप्स को अनइंस्टॉल कर सकते हैं।
अंत में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बारे में यही कहूंगा कि परफॉर्मेंस काफी अच्छा है। यदि आप गेमिंग के लिए देख रहे हैं, तो यह बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा। परंतु सॉफ्टवेयर साइट में अब भी सुधार की गुंजाइश है। थोड़ा नियर टू स्टॉक रहे तो बेहतर होगा।
कैमरा
पोको एफ6 को 50MP के मेन कैमरे साथ पेश किया है। कंपनी ने Sony IMX882 सेंसर का उपयोग किया है जो OIS सपोर्ट करता है। वहीं दूसरा सेंसर 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस है। यह सेंसर 119 डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू सपोर्ट करता है। जहां तक मेन कैमरे के परफॉर्मेंस की बात है, तो इसमें कोई दो राय नहीं कि फोन अच्छा परफॉर्म कर रहा था और डेलाइट कंडीशन में आपको अच्छी तस्वीर भी देता है। फोन का डायनामिक रेंज काफी अच्छा है और पोर्ट्रेट फोटोज में एजेज को अच्छे से कट कर रहा था।


यदि कलर टोन की बात करें, तो जहां आज कल के फोन सोशल मीडिया रेडी फोटो क्लिक कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर यह फोन थोड़ा हल्का टोन रख रहा है। हालांकि मुझे नेचुरल सॉफ्ट टोन ज्यादा पसंद है, लेकिन फिर भी मैं इसे बेस्ट कैमरा फोन नहीं कह सकता, क्योंकि डिटेलिंग थोड़ी कम कैप्चर कर रहा था। इस प्राइस रेंज में मोटोरोला ऐज 50 प्रो और रियलमी 12 प्रो प्लस जैसे फोन कहीं ज्यादा बेहतर परफॉर्म कर रहे थे। वहीं अल्ट्रावाइड फोटोज भी कुछ खास इम्प्रेस नहीं करेंगे। इसमें एजेज थोड़े खींचे हुए लगेंगे।


सेल्फी के लिए इसमें आपको 20 एमपी का कैमरा मिलेगा। सेल्फी कैमरे से ली गई तस्वीर भी दिन के दौरान नेचुरल रोशनी में अच्छी लगती है। परंतु रात में थोड़ा संघर्ष करते हुए दिखाई देती है। हालांकि दिन में ली गई तस्वीर में स्कीन टोन अच्छा कैप्चर कर रहा था और बोकेह फोटोज में कटआउट भी अच्छी थी। मगर चेहरे को काफी शार्प कर दे रहा था।
बैटरी
पोको एफ6 में कंपनी ने 5,000 एमएएच की बैटरी दी है। वैसे तो फोन का बैटरी बैकअप अच्छा मिला, लेकिन पीसीमार्क बैटरी टेस्ट पर परफॉर्मेंस औसत रहा। यह फोन 80 प्रतिशत की ब्राइटनेस के साथ 11 घंटा 42 तक चल पाया। वहीं इस रेंज में दूसरे फोन 16 घंटे और 18 घंटे तक का परफॉर्म कर रहे थे। इसी तरह 30 मिनट के वीडियो लूप टेस्ट में यह फोन 4 प्रतिशत तक का ड्रॉप था।
जहां तक चार्जर की बात है, तो कंपनी बॉक्स के साथ 90 वॉट का चार्जर दिया है, जो काफी फास्ट है। हमारी बैटरी चार्जिंग टेस्ट में यह फोन 20 परसेंट से 100 परसेंट तक चार्ज होने में सिर्फ 30 मिनट का समय लेता है, जो काफी अच्छा कहा जाएगा। इसमें एक बूस्ट चार्जिंग स्पीड का भी ऑप्शन है, लेकिन कंपनी ने इसके साथ निर्देश भी दिया है कि इससे फोन गर्म हो सकता है। ऐसे में यही कहूंगा कि भारत में फिलहाल गर्मी बहुत ज्यादा है। ऐसे में इस फीचर का उपयोग न करें तो बेहतर है।
निष्कर्ष
भारत में पोको एफ6 की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है। परफॉर्मेंस को देखकर कह सकते हैं कि फोन का प्राइस अच्छा है। यदि आप गेमिंग फोन लेना चाह रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। वहीं इसका डिस्प्ले भी शानदार है और फास्ट चार्जिंग स्पीड इसके उपयोग को और शानदार बनाता है। वहीं अगर आप ऑलराउंडर फोन लेना चाह रहे हैं और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ अच्छी कैमरा क्वालिटी भी चाहते हैं, तो मोटोरोला ऐज 50 प्रो ज्यादा बेहतर ऑप्शन हो सकता है।