
वनप्लस ने बता दिया है कि वह अपनी ‘नोर्ड’ सीरीज का विस्तार करते हुए इंडिया में दो नए स्मार्टफोन OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 लेकर आ रही है। वहीं आज इन्हीं में से एक वनप्लस नोर्ड सीई 5 5जी फोन की स्पेसिफिकेशन्स फोन लॉन्च से पहले ही सामने आ गई है। एंडरॉयड हेडलाइन वेबसाइट ने इस अपकमिंग वनप्लस 5जी स्मार्टफोन की डिटेल्स शेयर की है जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।
OnePlus Nord CE 5 स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
- 6.77″ 120Hz AMOLED Display
- MediaTek Dimensity 8350
- 50MP Rear Camera
- 16MP Selfie Camera
- 80W Fast Charging
- 5,200mAh Battery
परफॉर्मेंस
वनप्लस नोर्ड सीई 5 5जी स्मार्टफोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 8350 आॅक्टा कोर प्रोसेसर से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल सीपीयू है जो 2.2GHz से लेकर 3.35GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। यह मोबाइल लेटेस्ट एंड्ररॉयड 15 पर लॉन्च होगा।
डिस्प्ले
लीक रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस नोर्ड सीई 5 स्मार्टफोन को 2392 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.77-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी होगी जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जा सकता है।
मेमोरी
OnePlus Nord CE 5 से जुड़े इस लीक मे दावा किया गया है कि यह 5जी फोन 8जीबी रैम पर लॉन्च किया जाएगा। लीक की मानें तो यह वनप्लस मोबाइल 12जीबी रैम सपोर्ट नहीं करेगा। वहीं नोर्ड सीई5 को भारतीय बाजार में 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए वनप्लस नोर्ड सीई 5 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। लीक के अनुसार इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया जाएगा जो OIS तकनीक से लेस हो सकता है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर मिलने की उम्मीद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Nord CE 5 में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
बैटरी
OnePlus Nord CE 5 5G फोन में पावर बैकअप के लिए तगड़ी 5,200एमएएच बैटरी दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। वहीं रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है।
OnePlus Nord CE 5 इंडिया लॉन्च डेट
कंपनी की ओर से बता दिया गया है कि वनप्लस नोर्ड सीई5 5जी फोन 8 जुलाई को इंडिया में लॉन्च होगा। इस मोबाइल के साथ ही कंपनी 8 जुलाई को Nord CE5 के साथ ही कंपनी इस दिन वनप्लस नोर्ड 5 भी इंडिया में लॉन्च करेगी। इन दोनों स्मार्टफोंस के अलावा नया OnePlus Buds 4 ईयरबड भी टेक मंच पर पेश किया जाएगा। इस दिन दोपहर के 2 बजे लॉन्च ईवेंट आयोजित होगा जिसके मंच से ये वनप्लस डिवाइस पेश किए जाएंगे।
OnePlus Nord CE 5 प्राइस (अनुमानित)
वनप्लस नोर्ड सीई 5 5जी फोन मिड बजट में लाया जाएगा। कंपनी इसे 20 हजार से 25 हजार रुपये के बीच की कीमत पर पेश कर सकती है। हमारा अनुमान है कि OnePlus Nord CE 5 भारत में 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं शुरुआती सेल में कंपनी इस वनप्लस 5जी फोन पर 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी दे सकती है। बहरहाल पुख्ता कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के लिए अभी 8 जुलाई का इंतजार करना होगा।