OnePlus Nord N30 5G में क्या मिलेगा खास, जानें डिजाईन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की सभी लीक डिटेल्स

Join Us icon
Highlights

  • यह फोन मई या जून में लॉन्च हो सकता है।
  • इसमें Samsung कैमरा सेंसर का यूज़ किया जा सकता है।
  • फोन में 67W SuperVOOC चार्जिंग देखने को मिल सकती है।

वनप्लस कंपनी एक नया स्मार्टफोन बना रही है जिसका नाम OnePlus Nord N30 5G बताया जा रहा है। यह नोर्ड ‘एन’ सीरीज़ का नया 5जी फोन होगा जिसे लेकर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन इससे जुड़े कई लीक्स सामने आ चुके हैं। इनमें नोर्ड एन30 के लुक, डिजाईन, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी प्राप्त हुई है। इन सभी डिटेल्स को समेटकर हमने एक ओवरव्यू तैयार किया है जिसे पढ़कर आप जान पाएंगे कि वनप्लस नोर्ड एन30 5जी में क्या खास मिल सकता है।

वनप्लस नोर्ड एन30 5जी का डिजाईन कैसा हो सकता है

  • Flat Edge Screen
  • 0.83cm Thickness
  • OnePlus Nord N30 5G की लीक्स फोटोज़ के अनुसार इस मोबाइल में फ्लेट ऐज़ स्क्रीन दी जाएगी जिसके तीन किनारे बेजल लेस होंगे और नीचे हल्का चिन पार्ट मौजूद रहेगा। सेल्फी कैमरे से लैस पंच-होल उपरी ओर ठीक बीच में रहेगा। इस फोन का मोटाई 0.83सीएम बताई गई है तथा फोन का वजन 195ग्राम के करीब हो सकता है।

    oneplus nord n30 5g features and specifications in hindi

    वनप्लस नोर्ड एन30 5जी के बैक पैनल पर दो कैमरा बंप दिखाए गए हैं जिनमें तीन लेंस मौजूद रहेंगे। यह कैमरा सेटअप उपरी बाईं ओर स्थित रहेगा। फोन का बैक पैनल शाइनी और ग्लॉसी होगा। इसके दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और बाएं पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर ​रहेगा। इसी तरह लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप-सी, 3.5एमएम जैक और स्पीकर स्थित होगा।

    वनप्लस नोर्ड एन30 5जी में कैसी स्पेसिफिकेशन्स मिल सकती है

    OnePlus Nord N30 5G की स्क्रीन

  • 6.72″ FHD+ Display
  • 120Hz Refresh Rate
  • OnePlus Nord N30 5G फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो होगा जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.72 इंच फुलएचडी+ पंच-होल स्क्रीन सपोर्ट करेगा। लीक के अनुसार यह डिस्प्ले एलसीडी पैनल वाली होगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करेगी। वहीं इस नए वनप्लस फोन को आई कंफर्ट और स्क्रीन कलर टेम्परेचर जैसे फीचर्स से लैस किया जा सकता है।

    oneplus nord n30 5g features and specifications in hindi

    OnePlus Nord N30 5G का प्रोसेसर

  • 8GB Virtual RAM
  • Qualcomm Snapdragon 695
  • वनप्लस नोर्ड एन30 5जी एंड्रॉयड 13 आधारित ऑक्सीजन ओएस 13.1 पर पेश किया जा सकता है। लीक्स की मानें तो प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया जा सकता है जो 6एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना होगा। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 619 जीपीयू देखने को मिल सकता है। लीक्स की मानें तो वनप्लस अपने इस फोन को 8जीबी वर्चुअल रैम तकनीक से लैस कर बाजार में उतार सकती है। वहीं नोर्ड एन30 5जी में 1टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया जा सकता है।

    OnePlus Nord CE 3 Lite 5G price and specifications leaked before launch

    OnePlus Nord N30 5G का कैमरा

  • 108MP Rear Camera
  • 16MP Front Camera
  • OnePlus Nord N30 5G फोन 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च हो सकता है। लीक्स की मानें तो यह एक सैमसंग एचएम6 सेंसर होगा जो 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करेगा। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस वनप्लस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

    OnePlus Nord CE 3 Lite 5G top 5 features and specifications in hindi

    OnePlus Nord N30 5G की बैटरी व चार्जिंग

  • 67W SuperVOOC
  • 5,000mAh Battery
  • वनप्लस अपने इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दे सकती है। सामने आई सर्टिफिकेशन में इस बात का खुलासा भी हो चुका है कि नोर्ड एन30 5जी 67वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेगा। इस चार्जिंग के दमपर फोन की बैटरी मिनटों में ही 0 से 50 प्रतिशत तक पहुंच सकेगी।

    1 COMMENT

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here