4,500mAh बैटरी और इन शानदार फीचर्स के साथ जल्द एंट्री करेगा सस्ता OnePlus Nord SE

Join Us icon

OnePlus अपने फ्लैगशिप फोन्स के लिए पॉप्यूलर है। लेकिन, इस साल कंपनी ने Nord सीरीज को पेश कर मिड-रेंज में भी ग्राहकों को ऑप्शन पेश किए हैं। कुछ समय पहले कंपनी ने Nord N10 5G और Nord N100 को पेश किया था। हालांकि, इन फोन्स को लेकर कुछ समय पहले जानकारी आई थी कि इन्हें इंडिया में पेश नहीं किया जाएगा। वहीं, अब Android Central की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी सामने आई है कि Nord सीरीज के अंदर एक नया फोन लॉन्च किया जा सकता है। डिवाइस 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

नॉर्ड सीरीज के अंदर आने वाले अपकमिंग फोन का नाम OnePlus Nord SE बताया जा रहा है। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि वनप्लस नॉर्ड एसई को इंडिया में पेश किया जाएगा या नहीं। लेकिन, रिपोर्ट में फोन के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आई है। इसे भी पढ़ें: OnePlus 9 सीरीज पर हो रहा काम, सामने आई अहम जानकारी

रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस नॉर्ड एसई फ्लैग चार्ज 65 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा जो कि फ्लैगशिप फोन वनप्लस 8 टी में देखा जा चुका है। Ebba कोड वाले इस स्मार्टफोन में वनप्लस 8T की तरह 4,500mAh की बैटरी भी होगी। इसका मतलब है कि स्मार्टफोन को लगभग 40 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो जाएगा। इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि वनप्लस नॉर्ड एसई स्नैपड्रैगन 765 जी द्वारा संचालित होगा और AMOLED डिस्प्ले को स्पोर्ट के साथ आएगा। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि डिवाइस हाई-रिफ्रेश रेट के साथ आएगा या नहीं। इसके अलावा फोन की कोई और फीचर्स की जानकारी नहीं आई है। इसे भी पढ़ें: OnePlus 8T vs Xiaomi Mi 10T, देखें कौन निकलता है आगे और किसे मिलती है मात

OnePlus Nord SE की लॉन्च डेट

वनप्लस नॉर्ड एसई की लॉन्च की तारीख से अभी पर्दा नहीं उठा है। लेकिन, रिपोर्ट का दावा है कि कंपनी वनप्लस 9 के बाद जल्द ही डिवाइस की घोषणा कर सकती है जो कि मार्च में आधिकारिक तौर पर पेश हो सकता है। नॉर्ड एसई की कीमत को लेकर भी फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here