
भले ही फोन में स्क्रीन बड़ी होती जा रही है, बावजूद इसके टैबलेट की मांग में कोई कमी देखने को नहीं मिली है। पिछले कुछ सालों में टैबलेट की मांग में इजाफा ही हुआ है। हां! इस दौरान एक बात जरूर गौर करने वाली है कि कि फोन के साथ टैबलेट की स्क्रीन साइज भी काफी बड़ी हो गई है। हाल में OnePlus ने भारत में ऐसा ही एक टैबलेट को लॉन्च किया है, जिसमें 13.2 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। OnePlus Pad 3 नाम से उपलब्ध यह टैबलेट हल्का और स्लिम है। हमने इस टैबलेट का रिव्यू किया है और यह जानने की कोशिश की कि क्या इसमें सिर्फ बड़ी स्क्रीन ही है या फिर बड़े फीचर्स से भी लैस है।
डिजाइन
रिव्यू की शुरुआत डिजाइन से करते हैं। वनप्लस पैड 3 में भले ही बड़ी स्क्रीन दी गई है, लेकिन यह देखने में काफी स्लिम है। कंपनी ने मेटल यूनिबॉडी डिजाइन का उपयोग किया है और इसकी मोटाई मात्र 5.99 एमएम है। रही बात वजन की तो यह सिर्फ 675 ग्राम है।
इसका डिजाइन बहुत ही साफ सुथरा और अच्छा है। पिछले पैनल में आपको बिल्कुल बीच में कंपनी का लोगो मिलेगा। वहीं नीचे की ओर चार डॉट्स हैं जो इसके कीबोर्ड को अटैच करने का काम करते हैं और ऊपर में कैमरा ब्रैकेट देखने को मिलता है।
हार्डवेयर बटन की बात करें, तो सारा कंट्रोल बाएं हाथ में दिया गया है। बाएं पैनल पर आपको पावर बटन मिलता है। वहीं ऊपर में वॉल्यूम कंट्रोल दिया गया है। फोन में दाएं और बाएं दोनों पैनल में दो-दो स्पीकर ग्रिल हैं। वहीं ऊपर में पेन स्लॉट है, जहां से आप स्टायलस को अटैच कर सकते हैं।
कुल मिलाकर डिजाइन की बात करें तो यह देखने में काफी अच्छा है और आपको प्रीमियम अहसास भी कराता है। हां! एक बात जरूर कहूंगा कि यदि बड़ी स्क्रीन होना इसकी खूबी है तो यही इसकी कमी भी बन जाती है। किसी एक जगह पर आसानी से रख कर आप इसका उपयोग नहीं कर पाएंगे।
डिस्प्ले
Oneplus Pad 3 को कंपनी ने 13.2 इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया है, जो 7:5 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। ऐसे में यह आपको परफेक्ट टैबलेट का लुक देता है। वहीं डिस्प्ले देखकर आप कह सकते हैं कि यह पूरी तरह से यह लैपटॉप वाला फील देता है। कंपनी ने 12 बिट्स कलर वाले एलसीडी आईपीएस पैनल का उपयोग किया है। वहीं इसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 3.4के (3392×2400) पिक्सल है।
वैसे तो स्क्रीन की साइज और रिजॉल्यूशन अच्छी कही जाएगी, लेकिन आपको इसमें AMOLED डिस्प्ले की कमी थोड़ी खलेगी। बावजूद इसके मैं कहूंगा कि डिस्प्ले अच्छा है और 900 निट्स पीक ब्राइटनेस का उपयोग किया है, ऐसे में इंडोर के दौरान तो आपको कहीं से कोई समस्या नहीं मिलेगी।
इन सबके अलावा भी टैबलेट में कई खूबियां हैं, जो इसकी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाती हैं। जैसे कि कंपनी ने 144 हर्ट्ज का एडैप्टिव स्क्रीन रिफ्रेश रेट दिया गया है। हालांकि बाय डिफॉल्ट यह 120 हर्ट्ज सपोर्ट करता है। वहीं इसमें डॉल्बी विजन का भी सपोर्ट मिल जाता है। ऐसे में आप यदि वीडियो स्ट्रीम का उपयोग करते हैं, तो फिर मजा आ जाएगा।
ऐसे नहीं कहेंगे कि इसमें बेजल नहीं है। चारों ओर बेजल दिखाई देता है, लेकिन यह पतला है। हालांकि इसे और कम किया जा सकता था।
टैबलेट की अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसमें आप 4के यूट्यूब एचडीआर वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं। हालांकि दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसकी लिमिट है और कुछ में फुल एचडी तो कहीं एचडी तक ही सपोर्ट करता है।
वीडियो की बात हो रही है, तो यहीं म्यूजिक का भी जिक्र कर लें तो बेहतर होगा। इस टैबलेट में 8 स्पीकर हैं। कंपनी ने 4 वूफर के साथ 4 ट्विटर दिए हैं। ऐसे में म्यूजिक में आपको कोई कमी नहीं मिलेगी। अच्छी क्वालिटी के साथ यह काफी लाउड भी है।
पिछली बार की तरह इस बार भी वनप्लस के इस टैबलेट में आपको स्टायलस का सपोर्ट मिल जाता है। यदि आप क्रिएटर हैं, तो फिर आपके लिए बड़े काम का है। वहीं इसमें 16,000 प्रेशर लेवल सपोर्ट है और कंपनी ने लो लेटेंसी मोड भी दिया है। ऐसे में उपयोग में यह बिल्कुल पेन के समान अहसास कराता है। हालांकि पेन टैबलेट के साथ उपलब्ध नहीं है, आपको अलग से लेना होगा।
कीबोर्ड

यदि बड़े लैपटॉप की बात कर रहे हैं, तो उसके साथ कीबोर्ड होना बेहद जरूरी है। अन्यथा उसका उपयोग मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कंपनी ने वनप्लस पैड 3 के साथ बड़ा किक-स्टैंड भी दिया है, जो उपयोग में काफी बेहतर है। इसमें आपको 12 सेंटीमीटर का वाइड ग्लास ट्रैकपैड मिलता है। वहीं की यानी बटंस के साइज भी एक इंच के आसपास हैं। इसके अलावा, बटंस बीच में काफी जगह भी मिलता है, ऐसे में टाइपिंग काफी आसान हो जाती है। आपको एक अच्छे कीबोर्ड का अहसास होता है।
सबकुछ अच्छा होने के बावजूद एक कमी है, जो थोड़ा निराश करती है और यह कि इसका स्टैंड बहुत अच्छे से पकड़ नहीं बनाता है, ऐसे में स्टैंड के बार-बार गिरने का डर लगा होता है। वहीं इसे आप आसानी से अपने पैरों पर और कहीं भी रखकर काम नहीं कर सकते। यह काफी असहज हो जाता है। इस पर काम करने के लिए आपके विशेष रूप से एक टेबल चाहिए ही होगा और यही इस टैबलेट की सबसे बड़ी कमी है। वहीं एक और कमी है कि कीपैड में बैक लाइट नहीं है।
परफॉर्मेंस

Oneplus Pad 3 को कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट पर पेश किया है, तो 3 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बना है। यह चिपसेट फिलहाल सबसे पावरफुल चिपसेट में से एक है और यह इसके बेंचमार्क में भी देखने को मिलता है।
अपने रिव्यू के दौरान हमने इस पर कई बेंचमार्क रन किए और हर जगह इसका स्कोर बेहतर था। यह फोन एनटूटू बेंचमार्क पर 28 लाख से ज्यादा का स्कोर कर पाया, जो कि हमारे टैबलेट स्कोर में सबसे ज्यादा है। वहीं गीकबेंच सिंगल कोर पर 3110 और मल्टीकोर पर 9360 तक का स्कोर कर पाया। यह बेंचमार्क प्रोसेसर का स्कोर बताता है। इसी तरह जीएफएक्स बेंच पर जहां ग्राफिक्स स्कोर देखते हैं। वहां मैनहटन स्कोर 3105 का था, जबकि टीरेक्स पर 2805 ग्राफिक्स स्कोर गया। इसी तरह पीसी मार्क परफॉर्मेंस पर यह टैबलेट 13572 तक तक का स्कोर कर पाया।
टैबलेट का एआई स्कोर पर सबसे बेस्ट मिला, जहां यह एआई बेंचमार्क ऐप पर 12116 तक का स्कोर कर पाया। कुल मिलाकर कहें, तो परफॉर्मेंस में कहीं से कोई कमी देखने को नहीं मिली।
वनप्लस का यह टैबलेट ऑक्सीजन 15 आधारित एंड्रॉयड 15 पर काम करता है। टैबलेट में कंपनी ने इसके लिए 3 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट का भरोसा दिया है। जैसा कि मैंने कहा कि कंपनी ने इसे लैपटॉप रिप्लेसमेंट के तौर पर पेश किया है और उसी हिसाब से इसे डिजाइन किया गया है।
टैबलेट के नीचे आपको टास्कबार मिलेगा या इसे आप ऐप डॉक भी कह सकते हैं। इसमें कुछ ऐप पहले से पिन होते हैं और कुछ वे ऐप्स हैं जिन्हें आपने हाल में खोला था। ऐसे में टैबलेट का उपयोग और भी आसान हो जाता है।
इस डॉक में आपको ऐप ड्रॉअर भी मिलता है जहां से आप फोन स्टाइल में उसे ओपन कर सकते हैं। वहीं आप चाहें तो स्क्रीन पर स्वाइप कर ऐप विंडोज को खोल सकते हैं। इसके साथ ही यदि आप कीबोर्ड के साथ उपयोग कर रहे हैं, तो ट्रैक पैड पर दो उंगलियों से स्वाइप कर ऐप ड्रॉअर को ओपन कर सकते हैं।
टैबलेट में स्प्लिट स्क्रीन और फ्लोटिंग विंडोज का ऑप्शन मिलता है, जो उपयोग को आसान बना देता है। वहीं बड़ी स्क्रीन में आप अच्छे से उपयोग भी कर पाएंगे। वहीं इसमें आपको ड्रैग एंड ड्रॉप ऑप्शन भी है, जो काफी अच्छा कहा जा सकता है।
इस टैबलेट में एक और अच्छी बात कही जा सकती है कि कंपनी ने इसमें ओ कनेक्ट ऐप दिया है, जहां इस टैबलेट से मैक और विंडोज पीसी को कनेक्ट कर उसे कंट्रोल कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए दोनों डिवाइस में आपको ओ कनेक्ट ऐप को इंस्टॉल करना होगा।
सॉफ्टवेयर की बात हो रही है तो यहीं एआई का भी जिक्र कर लेते हैं। इसमें आपको गूगल का जेमिनी सपोर्ट मिल जाता है, जहां आप सर्किल टू सर्च, ट्रांसलेट, स्पीकर असिस्टेंट और समरी जैसे फीचर का उपयोग कर पाएंगे।
कैमरा
वनप्लस टैब 3 आपको 8 एमपी का कवर कैमरा मिलता है जिसे आप सेल्फी कैमरा भी कह सकते हैं। वहीं रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है। कैमरे की क्वालिटी औसत है। हालांकि टैबलेट को कभी भी अच्छा कैमरा के लिए नहीं जाना जाता है, लेकिन थोड़ा और बेहतर की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि इंडोर फोटो में काफी ग्रेन्स नजर आ रहे थे। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसमें आपको 4के रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिल जाता है। वहीं फ्रंट कैमरा वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए अच्छा है।
बैटरी
सबकुछ देखने के बाद बात आती है बैटरी की तो बता दें कि इस टैबलेट में 12,140mAh की बैटरी दी गई है। और हां! वास्तव में कमाल की बैटरी है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप लगातार दिन भर भी उपयोग करते हैं, तो भी खत्म नहीं होती और औसत उपयोग में आराम से दो दिन निकाल देती है। रही बात चार्जिंग की तो कंपनी ने 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया है। हमारे चार्जिंग टेस्ट में यह 73 मिनट में 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो गया, जो कि बहुत अच्छी बात कही जा सकती है।
कीमत
भारतीय बाजार में यह टैबलेट 12 GB रैम के साथ 256 GB की मेमोरी में है, जिसकी कीमत 47,999 रुपये है। वहीं इसका दूसरा मॉडल 16 GB RAM के साथ 512 GB की मेमोरी में है। इस मॉडल की कीमत 52,999 रुपये है।
निष्कर्ष
सब कुछ देखने के बाद बात आती है कि यह टैबलेट खरीदारी के लायक है या नहीं। ऐसे में बता दें कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि यह टैबलेट बेहद ही पावरफुल है। इसका बैटरी बैकअप कमाल का है और स्टाइल के मामले में भी शानदार है। वहीं बड़ी स्क्रीन में क्रिएटिविटी को आप अच्छे से निखार सकते हैं। ऐप सपोर्ट शानदार है और एआई फीचर्स भी काम के हैं। कमी सिर्फ इसके डिजाइन में है। यह लैपटॉप जैसा है, लेकिन लैपटॉप नहीं है। इसे आप कहीं भी आसानी से उपयोग नहीं कर पाएंगे। इसके लिए एक टेबल आपको चाहिए ही होगा। वहीं दूसरी कही है कि इसमें सिम सपोर्ट नहीं है। आप इसके सिर्फ वाई-फाई पर ही चला सकते हैं। ऐसे में हॉट-स्पॉट की निर्भरता बढ़ जाती है। हां! इसमें कोई शक नहीं कि इसे लैपटॉप के विकल्प के रूप में उपयोग किया जा सकता है और अपने प्राइस ब्रैकेट में बेहद ही पावरफुल है।


























