तपती गर्मी से पहले कर लें ठंडक का इंतजाम, घर बैठे ऑनलाइन बुक करें एसी सर्विस

आजकल कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म UC Company, No Broker, Sulekha, OnsiteGo घर बैठें एसी सर्विस बुकिंग ऑफर करते हैं।

Join Us icon
Highlights

  • भारत में होली के बाद गर्मी ने दे दी है दस्तक
  • एसी सर्विस करवाने बिजली की कम होती है खपत
  • सर्विसिंग से परफॉर्मेंस के साथ बढ़ जाती है कूलिंग

गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। घर में लगे एयर कंडीशनर (एसी) को यूज करने से पहले उनकी सर्विसिंग करना बेहद जरुरी है। एसी सर्विस करवाने से इसके फिल्टर्स, कॉइल्स और फिन्स में जमा धूल साफ हो जाती है। इससे आपके कमरे में आने वाली हवा की गुणवत्ता पहले से बेहतर हो जाती है। सर्विस करवाने से एसी की परफॉर्मेंस बढ़ने के साथ-साथ बिजली की खपत भी कम होती है, जिससे बिजली का बिल भी कम आता है। अगर आप भी ऐसी सर्विसिंग करवाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे ऑनलाइन एसी सर्विस बुक करने के लिए किन ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एसी सर्विस बुकिंग ऐप्स

  • No Broker
  • Urban Company
  • Sulekha
  • Sewa Mitra
  • OnsiteGo
  • JustDial

No Broker

नो ब्रोकर ऐप मल्टी सर्विस प्रोवाइडिंग प्लेटफॉर्म है। इसके जरिए आप एसी सर्विस, रिपेयर और हाउस क्लीन जैसी सर्विस बुक कर सकते हैं। नो ब्रोकर पर एसी सर्विस 359 रुपये की शुरुआती कीमत पर बुक किया जा सकता है।

लिंक – No Broker

Urban Company

urban-company

अर्बन कंपनी भारत में काफी पॉपुलर है। इसके जरिए भी आप अपने घर में लगे एसी की सर्विसिंग स्लॉट बुक कर सकते हैं। अर्बन कंपनी पर एसी सर्विसिंग 399 रुपये से शुरू होती है। अर्बन कंपनी पर एंटी रस्ट डीप एसी क्लीनिंग जैसी सर्विंग भी ऑफर की जा रही है।

लिंक – Urban Company

Sulekha

सुलेखा पर लाखों स्मॉल बिजनेस लिस्ट हैं, जिनमें हमारे आस-पड़ोस के मैकेनिक से लेकर दूसरे स्किल वर्कर्स और उनकी शॉप भी लिस्ट है। आप सुलेखा से अपने आस-पास के एसी रिपेयर और सर्विस मैकेनिक से एसी सर्विस बुक करवा सकते हैं।

लिंक – Sulekha

Sewa Mitra

sewa-mitra

सेवा मित्रा उत्तर प्रदेश सरकार का डिजिटल प्लेटफॉर्म है। इसमें स्किल वर्कर्स को लिस्ट किया गया है। इस प्लेटफॉर्म की मदद से भी आप अपने घर में लगे एसी सर्विस करवा सकते हैं। सेवा मित्रा पर ऐसी सर्विसिंग 499 रुपये से शुरू हैं। सेवा मित्र प्लेटफॉर्म पर 700 से ज्यादा सर्विस प्रोवाइडर, 3800 से ज्यादा सेवामित्र रजिस्टर हैं। सेवा मित्र उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में अपनी सेवा दे रहा है।

लिंक – Sewa Mitra

OnsiteGo

OnsiteGo भी पॉपुलर सर्विस प्रोवाइडिंग प्लेटफॉर्म है। ऑनसाइटगो पर जेट एसी सर्विसिंग 599 रुपये की कीमत से शुरू है। इसके साथ ही ऑनसाइटगो यूजर्स को एक साल का पैक भी दे रहा है, जिसमें एसी सर्विस, रिपेयर, गैस फीलिंग जैसे सभी सर्विस हैं।

लिंक – OnsiteGo

JustDial

जस्टडायल भारत का लोकल सर्च इंजन है, जिसमें देशभर के छोटे बड़े बिजनेस लिस्ट हैं। जस्टडायल से एसी सर्विस बुक वेबसाइट, मोबाइल ऐप और कॉल से भी कर सकते हैं। यहां आप अपने आस पड़ोस के एसी सर्विसिंग वाले को ढूंठ सकते हैं और उनसे एसी की सर्विसिंग करवा सकते हैं।

लिंक – JustDial

एसी सर्विस बुक कैसे करें

स्टेप 1:
सबसे पहले आप अलग अलग प्लेटफॉर्म पर यह चेक कर लें कि आपको किस कीमत में क्या-क्या सर्विस ऑफर किया जा रहा है। एसी सर्विस में कुछ प्लेटफॉर्म ड्राई, वाटर, जेट क्लीनिंग, फोम क्लीनिंग और डीप रस्ट क्लीन सर्विस ऑफर करते हैं। बेस्ट सर्विस ऑफर करने वाले ऑपरेटर को सलेक्ट करें। सुलेखा और जस्टडायल में आपको मैकेनिक का नंबर मिल जाता है आप फोन में कॉल कर उनसे कौन-कौन सी सर्विस मिलेगी इसका पता कर सकते हैं।

ac-service

स्टेप 2:
एक बार प्लेटफॉर्म सलेक्ट हो जाए तो आप वेबसाइट ओपन कर एसी सर्विस पर क्लिक करें। यहां आपको बताना होगा कि कौन-सा एसी – स्लीट या विंड एसी सर्विस करना चाहते हैं।

स्टेप 3:
इसके बाद आपको टाइमिंग स्लॉट सलेक्ट करके पेमेंट करना होगा। इस तरह आप अपनी एसी सर्विस बुक कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here