
Online Diwali message scam : दिवाली के मौके पर हम सभी के फोन में शुभकामनाएं समेत तरह-तरह आते हैं। ऐसे में फेस्टिवल सीजन का फायदा उठाने के लिए धोखेबाज (fraudsters) लोगों को नकली दिवाली ऑफर और मैसेज के जरिए ठगने का एक नया तरीका लेकर आए हैं। भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी टीम की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, कुछ वायरल हो रहे दिवाली शुभकामनाएं मैसेज यूजर्स की निजी जानकारी और बैंकिंग डिटेल्स चुराने के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने बताया कि ये दिवाली मैसेज कुछ चाइनीज वेबसाइट की मदद से भेजे जा रहे हैं। इन वेबसाइट के डोमेन .cn और कुछ के डोमेन में .xyz और .top का यूज किया जा रहा है।
सरकारी की ओर से जारी एडवायजरी में बताया गया है कि ये फ़र्ज़ी मैसेज अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म जैसे व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम पर शेयर किए जा रहे हैं, जो झूठे फेस्टिव ऑफर का झूठा दावा करते हुए यूजर्स को गिफ्ट लिंक्स और पुरस्कारों के लिए लुभाते हैं। ये मैसेज ख़ासतौर पर महिलाओं टार्गेट करते हैं और प्राइज़ के लिए मैसेज को फारवर्ड करने के लिए कहते हैं।
दिवाली मैसेज स्कैम
इन दिवाली की शुभकामनाओं वाले मैसेज में यूज़र्स को फ़र्ज़ी लिंक मिलते हैं। इन लिंक पर क्लिक करने पर यूज़र्स पॉपुलर ब्रांड की तरह दिखने वाले फर्जी वेबसाइट पर लेकर जाते हैं। इसके बाद यूज़र्स लुभावने ऑफ़र और स्पेशल गिफ़्ट का लालच देकर पर्सनल डिटेल्स मांगे जा रहे हैं। इसके साथ ही यूज़र्स से यह भी कहा जा रहा है कि वे इन मैसेज और लिंक को आपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर करें।
लुभावने मैसेज से बचें
इस तरह के लुभावने मैसेज और लिंक में क्लिक करने से बचें। इसके साथ ही अपनी निजी जानकारी जैसे फ़ोन नंबर, बैंकिंग डिटेल्स इस तरह की वेबसाइट पर एड न करें। किसी भी वेबसाइट को ओपन करने से पहले URL को ध्यान से पढ़ें और कुछ भी संदेहास्पद लगे तो वेबसाइट को तुरंत बंद कर दें। यह भी पढ़ें : सावधान! 5G अपग्रेड के नाम होने लगे हैं फ्रॉड, सायबर पुलिस ने दी चेतावनी
फर्जी वेबसाइट कैसे पहचानें?
CERT-In is observing ‘Cyber Security Awareness Month October 2022’ to create awareness and sensitize Internet users on safeguarding against cyber attacks, frauds and cyber crimes.@Goi_MeitY@_DigitalIndia#NCSAM2022 #CyberSecurityAwareness #IndianCERT #CyberSwachhtaKendra #CSK pic.twitter.com/gPjUbsxFP8
— CERT-In (@IndianCERT) October 21, 2022
फर्जी वेबसाइट पहचानने के लिए CERT-In ने कुछ टिप्स सुझाए हैं। हम यहां आपके साथ इन सुझावों को शेयर कर रहे हैं।
स्टेप 1 : सबसे पहले वेबसाइट के लिंक को गूगल या दूसरे सर्च इंजन पर सर्च करें और वेबसाइट ओपन करने से पहले रिव्यू अच्छे से पढ़ लें।
स्टेप 2 : HTTPS से शुरू होने वाली वेबसाइट सिक्योर होती है। वहीं HTTP से शुरू होने वाली वेबसाइट सिक्योर नहीं होती हैं।
स्टेप 3 : किसी भी वेबसाइट में अपने को रजिस्टर करने या फिर अपनी पर्सनल जानकारी सब्मिट करने से पहले यह जरूर जांच लें कि वह SSL सर्टिफाइड है या नहीं।
स्टेप 4 : वेबसाइट खोलने पर आपको सबकुछ व्यवस्थित न लगे तो समझ ले कि यह वेबसाइट फर्जी है। इसके साथ ही भाषा से भी आपको कुछ कुछ हिंट मिलेंगा। शब्दों की गलत स्पेलिंग से भी आपको कुछ-कुछ अंदाजा होने लगेगा।


















