OPPO ला रहा है अपना नया और सबसे स्टाइलिश फोन! कर्व्ड डिस्प्ले और धांसू प्रोटेक्शन से हो सकता है लैस

Join Us icon

स्मार्टफोन निर्माता ओपो (OPPO) एक बार फिर से अपनी लोकप्रिय A सीरीज के साथ नए फोन को लाने की तैयारी कर रहा है। दरअसल, OPPO ने अपने फेसबुक पेज की मदद से ओपो का एक ऑफिशियल वीडियो जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि A सीरीज का नया मेंबर जल्द लॉन्च होने वाला है। जारी किए गए टीजर इमेज में स्मार्टफोन को स्पेस बैकग्राउंड में दिखाया गया है, जिससे फोन का डिजाइन और स्क्रीन का हिंट मिलता है।

हालांकि, अभी कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि ए-सीरीज के अंदर कौनसा मॉडल आने वाला है। लेकिन, माना जा रहा है कि यह फोन OPPO A5X हो सकता है। हाल में कंपनी के का नया फोन कुछ सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुए हैं जो कि OPPO A5X हो सकता है। वहीं, वीडियो देखकर आशा है कि यह फोन Oppo A5 सीरीज का हो सकता है जिसे कंपनी बिलकुल प्रीमियम डिजाइन में पेश कर सकती है।

OPPO A5X लीक डिजाइन

रिटेल स्टोर से प्राप्त पोस्टर में आप देख सकते हैं कि यह एक स्टाइलिश लुक वाला फोन है जिसे कंपनी ऑल बॉडी कर्व्ड डिजाइन में पेश कर सकती है। यानी कि आपको चारों ओर से कर्व्ड स्क्रीन देखने को मिलेगी। आमतौर पर ओपो की A सीरीज में कर्व्ड डिस्प्ले कम ही देखने को मिलती है, ऐसे में माना जा रहा है कि यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट को टारगेट करेगा। कर्व्ड स्क्रीन के अलावा फोन में रिफ्लेक्टिव बॉडी और साइड एज पर हल्की लाइटिंग दिख रही है, जो इसके हाई-एंड फिनिश का संकेत देती है।

इसके साथ ही पोस्टर में आप देख सकते हैं कि इस इमेज में फोन के चारों ओर धूल के कण (डस्ट पार्टिकल्स) और पानी की बूंदों जैसी चीजें दिखाई गई हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह नया फोन हाल ही में लॉन्च हुए OPPO A5 Pro की तरह ही वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट हो सकता है। हाल में लॉन्च रेनो सीरीज, के सीरीज और ए सीरीज के फोन को कंपनी ने IP68 और IP69 रेटिंग के साथ पेश किया था और नए ओपो ए5आई प्रो में भी यह हो सकता है।

नई सीरीज की शुरुआत

जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि OPPO के दो नए स्मार्टफोन्स OPPO A5X और OPPO A5X Pro विभिन्न ऑनलाइन सर्टिफिकेशन साइट्स पर लिस्ट हुए हैं जो कि बिलकुल नए डिवाइस हैं। इनमें से OPPO A5X थोड़ा कम रेंज का हो सकता है जबकि A5X Pro थोड़े ऊंचे बजट में आ सकता है।

फिलहाल कंपनी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम और स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन सर्टिफिकेशन साइट्स और टीज़र से संकेत मिल रहे हैं कि फोन की लॉन्चिंग बहुत जल्द हो सकती है। उम्मीद की जा रही है कि OPPO आने वाले दिनों में फोन से जुड़ी और जानकारियों को टीज करेगा। हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार कंपनी मई के अंत तक इन फोन को लेकर टीज कर सकती है। रही बात फोन के स्पेसिफिकेशन की तो फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here