
OPPO A16 स्मार्टफोन तकरीबन दो महीनों से टेक बाजार के लीक्स में छाया हुआ है। यह फोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर सर्टिफाइड हो चुका है तथा टिपस्टर द्वारा इस फोन की फोटो भी शेयर की जा चुकी है। ओपो ए16 की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स, लुक और डिजाईन सभी इंटरनेट पर लीक के माध्यम से सामने आ चुका है लेकिन OPPO ने अभी तक यह जानकारी नहीं दी है कि ‘ए सीरीज़’ का यह नया मोबाइल फोन कब तक मार्केट में उतारा जाएगा। इसी कड़ी में आज OPPO A16 Bluetooth SIG पर भी लिस्ट हो गया है जिसके इस ओपो फोन का लॉन्च एक स्टेप और करीब ला दिया है।
OPPO A16 को सर्टिफिकेशन्स साइट ब्लूटूथ एसआईजी पर लिस्ट किया गया है जहां फोन का CPH2269 और CPH2275 मॉडल नंबर सामने आया है। इस सर्टिफिकेशन में फोन की स्पेसिफिकेशन्स तो शेयर नहीं की गई है लेकिन ब्लूटूथ एसआईजी पर लिस्टिंग के बाद यह उम्मीद और भी प्रबल हो गई है कि ओपो जल्द ही इस स्मार्टफोन को बाजार में उतार देगी। यह मोबाइल Bluetooth v5.1 सपोर्ट करेगा तथा आशा कर सकते हैं कि ओपो ए16 स्मार्टफोन जुलाई के अंत या अगस्त की शुरूआत में बाजार में एंट्री ले लेगा।
OPPO A16 की स्पेसिफिकेशन्स
ओपो ए16 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक के मुताबिक यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 11 आधारित कलरओएस 11.1 पर पेश किया जाएगा जो 2.30गीगाहर्ट्ज़ बेस फ्रिक्वेंसी वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के हीलियो जी25 चिपसेट पर रन करेगा। OPPO A16 को कंपनी की ओर से 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम के दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है।
OPPO A16 में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगी। लीक के अनुसार यह मोबाइल फोन Black, White, Beige और Blue कलर में लॉन्च किया जाएगा। वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसके सेंसर्स की पुष्टि अभी हो नहीं पाई है। यह भी पढ़ें : Nokia ने ठोका OPPO पर केस, भारत समेत चार देशों में हुआ मुकदमा दर्ज, चीनी ब्रांड की बढ़ी मुसीबत
OPPO Reno 6 और OPPO Reno 6 Pro का इंडियन प्राइस
इंडिया में कल ही लॉन्च हुई ओपो रेनो 6 सीरीज़ की बात करें तो कंपनी ने Oppo Reno 6 और Oppo Reno 6 Pro स्मार्टफ़ोन को एक-एक वेरिएंट में पेश किया है। OPPO Reno 6 को कंपनी ने 8GB रैम + 128GB स्टोरेज को साथ 29,990 रुपये की कीमत में पेश किया है। इसके साथ ही OPPO Reno 6 Pro को 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ 39,990 रुपये की कीमत में पेश किया है।
OPPO Reno 6 Pro की सेल 20 जुलाई से शुरू होगी तो वहीं OPPO Reno 6 की सेल 29 जुलाई से शुरू होगी। ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और कंपनी के शोरूम और पार्टनर स्टोर से खरीदे जा सकते हैं।



















