OPPO A58 5G Launch: ओपो ने टेक मंच पर अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए हाल ही में नया स्मार्टफोन ओपो ए58 5जी लॉन्च किया है। ‘ए’ सीरीज़ का यह ओपो मोबाइल फोन 50MP Camera, 8GB RAM, MediaTek Dimensity 700 चिपसेट और 33W 5,000mAh battery सपोर्ट करता है। नया ओपो ए58 5जी मोबाइल फिलहाल चीन में सेल के लिए उपलब्ध हुआ है जो आने वाले दिनों इंडिया सहित अन्य बाजारों में भी एंट्री ले सकता है। आगे OPPO A58 5G Price और Specifications की जानकारी दी गई है।
इस लेख में:
OPPO A58 5G Specifications
ओपो ए58 5जी फोन 1612 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.56 इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। फोन स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस फोन डिस्प्ले में 269पीपीआई, 600निट्स ब्राइटनेस और 16.7एम कलर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस फोन की थिकनेस 7.9एमएम है तथा वज़न महज़ 188ग्राम है।
OPPO A58 5G फोन एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो कलरओएस 12.1 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा कोर प्रोसेसर तथा मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह ओपो मोबाइल माली-जी57 एमसी2 जीपीयू सपोर्ट करता है। ओपो ए58 5जी 5जी 5जीबी वचुर्अल रैम के साथ ही LPDDR4x RAM और UFS 2.2 storage तकनीक पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए Oppo A58 5G डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह ओपो मोबाइल एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Oppo A58 5G डुअल सिम फोन है जिसमें 3.5एमएम जैक व बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह ओपो मोबाइल 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है। ओपो ए58 5जी फोन आईपी58 सर्टिफाइड है जो इसे वॉटरप्रूफ बनाता है।
OPPO A58 5G Price
ओपो ए58 5जी फोन सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है जो 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन की कीमत 1699 युआन यानी भारतीय करंसी अनुसार 19,000 रुपये के करीब है। यह ओपो मोबाइल Tranquil Sea Blue, Star Black और Breeze Purple कलर में लॉन्च किया गया है।