
OPPO से जुड़ी खबर बीते सप्ताह सामने आई थी कि कंपनी जल्द ही अपनी ‘ए’ सीरीज में नया स्मार्टफोन जोड़ने वाली है। इस फोन का नाम OPPO A5x बताया गया था जिसे लो बजट सेगमेंट में उतारा जाएगा। वहीं अब एक नए लीक में इस सस्ते ओपो मोबाइल फोन की फोटो, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत भी इंटरनेट पर लीक हो गई है। दरअसल इस फोन का मार्केटिंग पोस्टर इंटरनेट पर शेयर किया गया है जिसमें फोन डिटेल्स सामने आई हैं, पूरी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
OPPO A5x प्राइस (लीक)
लीक के मुताबिक ओपो ए5एक्स स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,990 टका (लगभग 9,000 रुपये) हो सकती है, जो 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए होगी। वहीं 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,990 टका (लगभग 11,000 रुपये) हो सकती है। इस फोन को सबसे पहले बांग्लादेश में लॉन्च किया जाएगा और इसके बाद भारत समेत अन्य देशों में इसकी उपलब्धता बढ़ाई जा सकती है।
OPPO A5x स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
- 6.67″ HD+ 90Hz Display
- 32MP Rear Camera
- 5MP Selfie Camera
- Snapdragon 6s Gen 1
- 6,000mAh Battery
- 45W SuperVOOC Charge
डिस्प्ले
लीक की मानें तो OPPO A5x में 6.67-इंच एचडी+ LCD डिस्प्ले मिल सकता है, जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स ब्राइटनेस के साथ आएगा। इसका फ्रंट पैनल फ्लैट डिज़ाइन वाला हो सकता है, जबकि फोन को दो कलर ऑप्शन — Midnight Blue और Laser White — में पेश किया जाएगा।
कैमरा
फोन के कैमरा सेक्शन में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें 32 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और एक सेकेंडरी लेंस होगा। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। यह कैमरा सेटअप बेसिक फोटोग्राफी और वीडियो कॉलिंग के लिहाज़ से ठीक-ठाक रहेगा।
परफॉर्मेंस
प्रोसेसिंग के लिए OPPO A5x में क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 6एस जेन 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है। गौरतलब है कि यह एक 4जी मोबाइल चिपसेट है। यह फोन 4GB RAM और 64GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट्स में आ सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें ColorOS 15 पर आधारित Android OS मिल सकता है।
बैटरी
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 45वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह बैटरी एक बार चार्ज होने पर पूरे दिन का बैकअप देने में सक्षम हो सकती है।
खास फीचर्स
फोन में IP65 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस, मिलिट्री ग्रेड शॉक प्रोटेक्शन, IR रिमोट कंट्रोल, और Ultra Volume Mode (300% तक साउंड बूस्ट) जैसे कई खास फीचर्स दिए जा सकते हैं। साथ ही इसमें AI स्मार्ट फोटो एडिटर और Turbo Torch फ्लैशलाइट जैसे फीचर्स भी शामिल हो सकते हैं।