ओपो ने अपनी ‘ए’ सीरीज़ के तहत OPPO A77s स्मार्टफोन पिछले साल भारतीय बाजार में उतारा था। यह मोबाइल फोन 17,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था जिसमें 8GB RAM, Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर और 50MP Camera जैसी स्पेसिफिकेशन्स दी गई है। वहीं आज ओपो ने ए77एस की कीमत में कटौती करते हुए इसे और भी सस्ता कर दिया है।
OPPO A77s इंडिया प्राइस
ओपो ए77एस पर 1,500 रुपये का प्राइस कट हुआ है। यह मोबाइल फोन 17,999 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ था जो अब घटकर 16,499 रुपये हो गई है। इस कीमत पर फोन का 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। ओपो ए77एस को Sunset Orange और Starry Black कलर में खरीदा जा सकता है।
OPPO A77s स्पेसिफिकेशन्स
स्क्रीन : ओपो ए77एस स्मार्टफोन में 6.56 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह फोन स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 600निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
प्रोसेसर : OPPO A77s एंड्रॉयड आधारित कलर ओएस 12.1 पर लॉन्च हुआ है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 5जीबी वचुर्अल रैम भी दी गई है जो फोन को 13जीबी रैम की पावर प्रदान करती है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर 2 मेगापिक्सल मोनो लेंस दिया गया है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए इस ओपो फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। यह ओपो मोबाइल 33W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।
अन्य फीचर्स : OPPO A77s डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई पर काम करता है। इसमें साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5एमएम जैक भी मिलता है।