ओप्पो की फाइंड एक्स8 सीरीज के तहत आने वाला OPPO Find X8 मोबाइल गीकबेंच प्लेटफार्म पर स्पॉट हुआ है। जिसमें प्रमुख स्पेसिफिकेशंस की डिटेल सामने आई है। बता दें कि इससे पहले चीन में Find X8 और Find X8 Pro पिछले महीने पेश हुए हैं। वहीं, इंडिया में भी आने की बात कंफर्म हो गई है और लॉन्च डेट जल्द आ सकती है। आइए, लेटेस्ट लिस्टिंग और अन्य डिटेल्स जानते हैं।
OPPO Find X8 गीकबेंच लिस्टिंग
- OPPO Find X8 को गीकबेंच पर मॉडल नंबर CPH2651 के साथ देखा गया है।
- इसी मॉडल को हाल ही में भारत के BIS और इंडोनेशिया के SDPPI पर देखा गया था। इसलिए यह लेटेस्ट स्कोर फोन के भारतीय और ग्लोबल दोनों वैरियंट के लिए हो सकता है।
- फोन ने सिंगल-कोर में 2,840 और मल्टी-कोर टेस्ट में 8,817 स्कोर किया है। दोनों स्कोर इस CPH2651 मॉडल के पहले के गीकबेंच रन से ज्यादा हैं।
- ओप्पो का CPH2659 मॉडल नंबर भी स्पॉट हुआ है। जिसे Find X8 Pro ग्लोबल एडिशन माना जा रहा है। इसका सिंगल-कोर स्कोर 1,787 और मल्टी-कोर स्कोर 6,349 है।
OPPO Find X8 स्पेसिफिकेशंस
- गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार OPPO Find X8 फोन MediaTek Dimensity 9400 SoC मिल सकता है। इसमें (3.63 गीगाहर्ट्ज पर 1x प्राइम कोर, 3.3 गीगाहर्ट्ज पर 3 परफॉरमेंस कोर और 2.4 गीगाहर्ट्ज पर 4 एफिशिएंसी कोर) और करीब 16GB रैम मिल सकती है।
- ऑपरेटिंग सिटस्म की बात करें तो फोन एंड्राइड 15 आधारित ColorOS 15 के साथ आ सकता है। इसमें GenAI फीचर्स और परफॉरमेंस एन्हांसमेंट फीचर्स होंगे।
- ओप्पो ने खुलासा किया है कि GenAI एन्हांसमेंट Find X8 कैमरों तक विस्तारित हो सकते हैं। इसमें 120X टेलीस्कोप जूम तक AI-अपस्केल, हाइपरटोन इमेज इंजन (रॉ इमेज पर सीधे कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी के लिए), 2 DOL HDR (शार्प रिजल्ट के लिए एक ही फ्रेम की दो अलग-अलग एक्सपोजर सेटिंग्स को मिलाना), 12-बिट डॉल्बी विजन वीडियो रिकॉर्डिंग और 4-माइक स्पैटियल ऑडियो शामिल हैं।
- फोन में कैमरा ऐप को जल्दी से ओपन करने के लिए एक डेडिकेटेड क्विक बटन भी मिलेगा। यह iPhone 16 जैसा होगा।
- अन्य कैमरा क्षमताओं में 24 मिमी से 135 मिमी तक की फोकल लेंथ और हैसलब्लैड कैमरा मोड शामिल हैं।
Oppo Find X8 के स्पेसिफिकेशंस (चीन)
- डिस्प्ले: Oppo Find X8 में 6.59-इंच टियामा OLED फ्लैट डिस्प्ले है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,500निट्स पीक ब्राइटनेस, 2160Hz PWM डिमिंग, वेट टच सपोर्ट, डॉल्बी विजन सपोर्ट और HDR विविड का सपोर्ट मिलता है।
- चिपसेट: मोबाइल में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट है।
- स्टोरेज और रैम: यह 16GB तक LPDDR5x RAM + 1TB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज से लैस है।
- फ्रंट कैमरा: Oppo Find X8 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का Sony MX615 लेंस मिलता है।
- रियर कैमरा: स्मार्टफोन में 50MP का (LYT-700, OIS) + 50MP Samsung JN5, ऑटोफोकस के साथ अल्ट्रा-वाइड + 50MP LYT-600, 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो, OIS सपोर्ट है।
- बैटरी और चार्जिंग: Oppo Find X8 में 5,630mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 80W वायर्ड, 50W वायरलेस (मैग्नेटिक) और 10W रिवर्स वायरलेस सपोर्ट मिलता है।
- ऑपरेटिंग सिस्टम: लेटेस्ट ओप्पो फाइंड एक्स 8 एंड्राइड 15 आधारित ColorOS 15 पर रन करता है।
- अन्य: डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर (ऑप्टिकल), डुअल स्पीकर, IR ब्लास्टर, x-एक्सिस लीनियर मोटर, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, USB-C, NFC, क्रिस्टल शील्ड ग्लास और पानी और धूल से बचाव वाली IP68/69 रेटिंग है।
See All Competitors