OPPO Find X8 Pro Vs Apple iPhone 16 Pro: जानें किसकी बैटरी में है दम

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/11/OPPO-Find-X8-Pro-Vs-Apple-iPhone-16-Pro.jpg

OPPO Find X8 Pro बैटरी तुलना में Apple iPhone 16 Pro को हरा देता है, क्योंकि OPPO फोन फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ आता है वहीं, गेमिंग के दौरान इसकी बैटरी अधिक प्रभावी होती है। यदि बैटरी प्रदर्शन आपके लिए एक महत्वपूर्ण है तो यह डिवाइस आपके लिए शानदार ऑप्शन हो सकता है।

आपको बता दें कि ओप्पो फाइंड एक्स8 प्रो (रिव्यू) एक फ्लैगशिप डिवाइस है जो कि बड़ी बैटरी के साथ आता है इसलिए हम इसकी बैटरी की तुलना एप्पल आईफोन 16 प्रो से करने वाले हैं। आइए देखते हैं कि कौन सा डिवाइस लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करता है।

हमने दोनों फोन को अलग-अलग बेंचमार्क जैसे PCMark (बैटरी लाइफ टेस्ट), YouTube वीडियो स्ट्रीमिंग (30 मिनट के बाद बैटरी खत्म होना), गेमिंग (90 मिनट के बाद बैटरी खत्म होना) और चार्जिंग स्पीड (20-100 प्रतिशत) पर टेस्ट किया।

नोट: चूंकि iPhone 16 Pro पर PCMark बैटरी बेंचमार्क टेस्ट ठीक से नहीं चला, इसलिए हमने इसके वीडियो प्लेबैक समय को निर्धारित करने के लिए YouTube बैटरी लूप टेस्ट किया।

OPPO Find X8 Pro  Apple iPhone 16 Pro 
Battery benchmark 12 hours, 14 minutes (PCMark) 5 hours, 58 minutes (YouTube loop)
YouTube streaming (30 mins) 3 percent drop 2 percent drop
Gaming test (90 mins) 20 percent drop 22 percent drop
Charging speed 49 minutes 94 minutes

फैसला

OPPO Find X8 Pro गेमिंग के दौरान बेहतर और iPhone 16 Pro से दोगुनी चार्जिंग स्पीड के साथ बैटरी की तुलना में जीतता है। यह रिजल्ट आश्चर्यजनक नहीं है, क्योंकि iPhone की बैटरी क्षमता में लगभग 40 प्रतिशत छोटी है। अगर बैटरी लाइफ और क्विक चार्जिंग आपके लिए महत्वपूर्ण हैं तो OPPO Find X8 Pro बेहतर ऑप्शन हो सकता है।