6,100mAh बैटरी के साथ आएगा OPPO Find X8 Ultra, जानें कैसा रहा गीकबेंच स्कोर

Join Us icon
Highlights

  • OPPO Find X8 Ultra में बैटरी क्षमता में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा।
  • Find X-सीरीज के पिछले टॉप-एंड मॉडल्स में 5,000mAh बैटरी दी गई थी।
  • यह डिवाइस 16GB RAM के साथ आएगा।

OPPO Find X8 Ultra, Find X8S और X8S+ को चीन में 10 अप्रैल को अन्य डिवाइसेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं, अब इस लाइनअप के टॉप-एंड मॉडल की बैटरी क्षमता को आधिकारिक रूप से कंफर्म कर दिया गया है। यह पिछले साल के Find X7 Ultra की तुलना में काफी अपग्रेडेड होगी। इसके साथ ही आगामी डिवाइस को Geekbench बेंचमार्किंग प्लेटफार्म पर देखा गया है, जिससे इसके परफॉर्मेंस स्कोर का खुलासा हुआ है।

OPPO Find X8 Ultra बैटरी डिटेल्स

  • OPPO की Find-सीरीज के प्रोडक्ट मैनेजर, झोउ यिबाओ ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म Weibo पर खुलासा किया कि Find X8 Ultra में 6,100mAh बैटरी सेल होगी।
  • यह Find X7 Ultra में दी गई 5,100mAh बैटरी की तुलना में काफी बड़ा अपग्रेड है।
  • डिवाइस में 100W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा, जिससे सिर्फ 35 मिनट में फोन पूरी तरह चार्ज हो जाएगा।
  • इसके अलावा, यह 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ भी आएगा।
  • OPPO के अधिकारी ने इसके अलावा कोई अतिरिक्त जानकारी शेयर हीं की है।

OPPO Find X8 Ultra गीकबेंच लिस्टिंग

  • Oppo Find X8 Ultra को Geekbench पर PKJ110 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
  • डेटाबेस लिस्टिंग में “sun” कोडनेम वाले मदरबोर्ड का जिक्र किया गया है, और इसमें 3.53GHz पर क्लॉक किए गए छह कोर और 4.32GHz पर चलने वाले दो कोर शामिल हैं।
  • यह संकेत देता है कि डिवाइस में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर होगा जिसके बारे में पहले भी कई बार अफवाहें आ चुकी हैं।
  • Find X8 Ultra में 16GB RAM दी गई है और यह बॉक्स से बाहर Android 15 OS के साथ आएगा।
  • परफॉर्मेंस की बात करें तो स्मार्टफोन ने Geekbench के सिंगल-कोर टेस्ट में 3,023 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 9,414 अंक हासिल किए हैं।

OPPO Find X8 Ultra के बारे में अब तक हम कुछ जानते हैं:

  • OPPO आने वाले दिनों में Find X8 Ultra और अन्य आगामी प्रोडक्ट्स के बारे में और अधिक जानकारी टीज कर सकता है, जो लॉन्च इवेंट से पहले सामने आएगी।
  • ब्रांड ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि यह डिवाइस 12GB + 256GB, 16GB + 512GB, और 16GB + 1TB RAM और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध होगा।
  • यह Moonlight White, Starry Black, और Morning Light कलर ऑप्शंस में आएगा।
  • अफवाहों के मुताबिक, फोन में 6.82-इंच की फ्लैट AMOLED स्क्रीन होगी।जिसमें 2K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, और अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।

OPPO Find X8 Ultra के ग्लोबल लॉन्च को लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है, क्योंकि इसका पूर्व मॉडल केवल चीन के बाजार तक ही सीमित था। बता दें कि Find X7 Ultra की कीमत CNY 5,999 (लगभग ₹72,000) थी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here