21 जुलाई को आ रही है Oppo K13 Turbo सीरीज, जानें कैसे मिलेंगे फीचर्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/07/oppo-k13-turbo-china-launch-date-21-july-confirmed.jpg
Highlights

ओप्पो इसी महीने अपनी नई K13 Turbo स्मार्टफोन सीरीज चीन में लेकर आ रहा है। यह श्रृंखला खास तौर पर गेमिंग और हाई परफॉर्मेंस यूजर्स के लिए बनाई गई है। इसमें Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro जैसे दो मोबाइल्स लॉन्च होंगे। ब्रांड ने नए टीजर में इस लाइनअप की लॉन्च डेट डेट कंफर्म कर दी है। आइए, आगे आपको पेश होने की तारीख और संभावित स्पेसिफिकेशंस विस्तार से बताते हैं।

Oppo K13 Turbo सीरीज लॉन्च डिटेल्स (चीन)

Oppo K13 Turbo सीरीज स्पेसिफिकेशंस (संभावित)