OPPO K13x 5G का रिटेल बॉक्स आया सामने, कुछ ही दिनों में होगी मार्केट में एंट्री

Join Us icon

ओपो ने पिछले सप्ताह ही बताया था कि वह भारतीय बाजार में अपनी ‘के’ सीरीज का नया स्मार्टफोन के13एक्स 5जी लेकर आ रही है। वहीं आज फोन के बाजार में आने से पहले ही 91मोबाइल्स ने इस ओपो मोबाइल का रिटेल बॉक्स लीक कर दिया है। वेबसाइट रिपोर्ट में इंडस्ट्री सोर्स के आधार पर OPPO K13x 5G फोन के बॉक्स और इसकी फोटो के साथ ही फोन प्राइस रेंज की भी जानकारी दी गई है जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।

OPPO K13x 5G फोटो (लीक)

91मोबाइल्स द्वारा शेयर की गई फोटो में फोन बॉक्स दिखाया गया है जिसपर मोबाइल इमेज भी छपी है। रिटेल बॉक्स पर ओपो के13एक्स का फ्रंट पैनल पर नजर आ रहा है जिसमें पंच-होल स्टाइल वाली फ्लैट स्क्रीन दी गई है। फोन के किनारे राउंड ऐज वाले हैं जिनपर हल्का बेजल पार्ट दिया गया है। कलर की डिटेल इस फोटो में साफ नहीं हो पाई है लेकिन हमारा अनुमान है कि यह डार्क शेड कलर है जो ब्लैक या ब्लू हो सकता है। बताते चलें कि OPPO इसे ड्यूरेबल स्मार्टफोन बता रही है।

ओपो के13एक्स बॉक्स फोटो :-

OPPO K13x 5G प्राइस (लीक)

रिपोर्ट के अनुसार ओपो के13एक्स 5जी फोन इसी महीने यानी जून में इंडिया में लॉन्च होगा। वहीं प्राइस की बात करें तो यह ​लो बजट 5जी फोन होगा जिसे 13 हजार रुपये से कम कीमत पर बाजार में उतारा जाएगा। फोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये देखने को मिल सकती है। गौरतलब है कि OPPO K12x 5G फोन भी भारत में 12,999 रुपये में ही लॉन्च हुआ था। बहरहाल अभी ब्रांड द्वारा के13एक्स लॉन्च डेट अनाउंस किए जाने की इंतजार किया जा रहा है।

OPPO K13x 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

इस अपकमिंग ओपो फोन से जुड़ी अधि​क डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है लेकिन लीक्स की मानें तो के13एक्स 5जी स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2GHz से लेकर 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

OPPO K13x AI फोन होगा जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसे 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।

लीक की मानें तो ओपो के13एक्स 5जी फोन में पावर बैकअप के लिए तगड़ी 6,000mAh battery दी जा सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिल सकती है। बहरहाल फोन की कंफर्म स्पेसिफिकेशन्स के लिए कंपनी की आधिकारिक अनाउंसमेंट का इंतजार करना होगा।

OPPO K13 5G

OPPO K13 5G प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

  • 8GB RAM + 128GB Storage – ₹17,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage – ₹19,999

डिस्प्ले : OPPO K13 5G में 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 394PPI पिक्सल डेंसिटी के साथ 1200nits की पीक ब्राइटनेस​ मिलती है।

परफॉर्मेंस : ओपो के13 5जी फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर पर काम करता है। वहीं गेमिंग के दौरान फोन गर्म न हो इसके लिए 5700mm² वैपर चैंबर और 6000mm² ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम भी लगाया गया है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इस ओपो 5जी फोन में एफ/1.85 अपर्चर वाला 50MP मेन बैक सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP Sony IMX480 फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए OPPO K13 5G फोन तगड़ी 7,000mAh बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इसे तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।

फीचर्स : यह मोबाइल ColorOS 15 पर चलता है। इसके साथ 2 साल की OS अपडेट और 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट मिलती है। यह फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है। इसमें Bluetooth 5.2 और IR ब्लास्टर दिया गया है।

OPPO K13 Price
Rs. 18,599
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here