दमदार बैटरी, प्रीमियम डिजाइन और कैमरा के साथ Oppo Reno 14 और Reno 14 Pro चीन में लॉन्च, जानें कीमत

Join Us icon

OPPO ने चीन में अपनी Reno 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इसमें दो मॉडल Oppo Reno 14 और Oppo Reno 14 Pro शामिल हैं। दोनों स्मार्टफोन में दमदार MediaTek प्रोसेसर, OLED डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और शानदार कैमरा सेटअप दिए गए हैं। आइए, आगे आपको दोनों की खूबियां और कीमत विस्तार से बताते हैं।

OPPO Reno 14 स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Reno 14 में 6.59-इंच की फ्लैट LTPS OLED स्क्रीन मिलती है, जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है।
  • डिजाइन और डस्ट/वॉटर रेजिस्टेंस: फोन में मेटल फ्रेम और वेलवेट टेक्स्चर ग्लास बैक है। साथ ही यह IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह डस्ट और पानी से सुरक्षित रहता है।
  • प्रोसेसर और परफॉर्मेंस: फोन में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट दिया गया है, जिसका AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 1.4 मिलियन से अधिक बताया गया है।
  • रैम और स्टोरेज: यह स्मार्टफोन LPDDR5X RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है, जिसमें 12GB/256GB से लेकर 16GB/1TB तक के विकल्प दिए गए हैं।
  • बैटरी और चार्जिंग: फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। थर्मल मैनेजमेंट के लिए इसमें “Nano Ice Crystal” हीट सिंक टेक्नोलॉजी दी गई है, जो सामान्य ग्रेफाइट की तुलना में 3 गुना बेहतर हीट कंडक्टिविटी प्रदान करती है।
  • कैमरा सेटअप: Reno 14 में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है जिसमें 50MP Sony प्राइमरी सेंसर (OIS), 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP JN5 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (3.5x जूम) कैमरा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 50MP का कैमरा मौजूद है।
  • सॉफ्टवेयर और अन्य फीचर्स: फोन Android 15 आधारित ColorOS 15 पर चलता है। इसमें नया Xiaobu AI असिस्टेंट दिया गया है, जो AI राइटिंग, स्क्रीन Q&A और स्मार्ट सर्च जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है।

OPPO Reno 14 Pro स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Reno 14 Pro में 6.83-इंच की 1.5K फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है।
  • प्रोसेसर और परफॉर्मेंस: इसमें ब्रांड ने और भी दमदार MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर लगाया है। जो 1.4 मिलियन से ज़्यादा AnTuTu स्कोर करता है।
  • RAM और स्टोरेज: फोन में वही LPDDR5X RAM और UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन हैं जो Reno 14 में दिए गए हैं यानी इसमें भी 12GB/256GB से लेकर 16GB/1TB तक स्टोरेज मिलगा।
  • डिजाइन और डस्ट/वॉटर रेजिस्टेंस: Pro मॉडल एक सिंगल-पीस ग्लास बॉडी के साथ आता है और IP66/68/69 सर्टिफिकेशन के साथ डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट है।
  • बैटरी और चार्जिंग: Reno 14 Pro में 6200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • कैमरा सेटअप: फोन में तीन 50MP कैमरे हैं जिसमें प्राइमरी, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस दिए गए हैं। वहीं, फ्रंट में भी 50MP का सेल्फी कैमरा है।
  • सॉफ्टवेयर अन्य फीचर्स: यह भी Android 15 आधारित ColorOS 15 पर चलता है और इसमें Live Photos एडिटिंग, WeChat/Xiaohongshu पर डायरेक्ट शेयरिंग और iPhone को फोटो ट्रांसफर करने जैसे फ़ीचर्स शामिल हैं।

OPPO Reno 14 और OPPO Reno 14 Pro कीमत और उपलब्धता

Reno 14 वेरिएंट्स और कीमत

  • 12GB + 256GB – ¥2799 (लगभग ₹32,000)
  • 16GB + 256GB – ¥2999 (लगभग ₹34,200)
  • 12GB + 512GB – ¥3099 (लगभग ₹35,300)
  • 16GB + 512GB – ¥3299 (लगभग ₹37,600)
  • 16GB + 1TB – ¥3799 (लगभग ₹43,400)

Reno 14 Pro वेरिएंट्स और कीमत

  • 12GB + 256GB – ¥3499 (लगभग ₹40,000)
  • 12GB + 512GB – ¥3799 (लगभग ₹43,400)
  • 16GB + 512GB – ¥3999 (लगभग ₹45,700)
  • 16GB + 1TB – ¥4499 (लगभग ₹51,400)

चीन में इन दोनों मोबाइल्स की सेल 23 मई से शुरू होगी। ओप्पो रेनो 14 रीफ ब्लैक, पिनेलिया ग्रीन और मरमेड रंगों में आता है और रेनो 14 प्रो रीफ ब्लैक, कैला लिली पर्पल और मरमेड रंगों में स्किन-फ्रेंडली वेलवेट ग्लास फिनिश के साथ आता है। वहीं, फिलहाल भारत में लॉन्च को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आने वाले समय में ग्लोबल वेरिएंट्स की घोषणा हो सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here