OPPO Reno 14 जुलाई में हो सकता है लॉन्च, डिजाइन और AI डिटेल्स का हुआ खुलासा

Join Us icon
Highlights

  • OPPO Reno 14 सीरीज में मिलेगा Gemini AI का इंटीग्रेशन
  • ओप्पो रेनो 14 में 6000mAh बैटरी + 80W फास्ट चार्जिंग होने की उम्मीद
  • फोन जुलाई के पहले सप्ताह में लॉन्च हो सकता है 

ओप्पो जुलाई में Reno 14 सीरीज को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने इससे पहले Find X8 सीरीज और K13 जैसे फोन लॉन्च किए थे, जिन्हें लोगों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया था। अब OPPO ने Google के साथ मिलकर एक नया AI फीचर Gemini AI अपने Reno 14 स्मार्टफोन में जोड़ने का ऐलान किया है। इसका मकसद है कि फोन का इस्तेमाल और भी स्मार्ट और आसान तरीके से हो सके। SmartPrix की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Reno 14 सीरीज भारत में कब लॉन्च होगी। इसके साथ ही रिपोर्ट में उस डिवाइस की पर्ल व्हाइट वेरिएंट की लाइव इमेज भी शामिल है, जो भारत में लॉन्च होने वाला है।

ओप्पो रेनो 14 सीरीज: इंडिया लॉन्च और डिजाइन

टिप्स्टर योगेश बरार के अनुसार, ओप्पो रेनो 14 सीरीज भारत में जुलाई 2025 के पहले सप्ताह में लॉन्च होगी। भारत में यह सीरीज दो कलर में उपलब्ध होगी, जिनमें से एक पर्ल व्हाइट है। हालांकि चीन में यह फोन कई और रंगों में लॉन्च हुआ था। योगेश बरार द्वारा शेयर की गई तस्वीर से पता चलता है कि फोन में प्रीमियम बिल्ड, मेटल फ्रेम और बैक पैनल पर 3D पैटर्न होगा। डिजाइन में फ्लैट 120Hz OLED डिस्प्ले होगा, जो पिछले रेनो 13 सीरीज के कर्व्ड डिस्प्ले से अलग है। रेनो 14 का रियर डिजाइन एक स्कल्प्टेड ग्लास पैनल के साथ होगा। कैमरा सिस्टम R-आकार लेआउट में होगा, जिसमें दो लेंस वर्टिकली और तीसरा एक कैप्सूल-शेप रिंग में होगा।

जेमिनी AI इंटीग्रेशन

ओप्पो ने गूगल के साथ साझेदारी कर रेनो 14 सीरीज में जेमिनी AI को शामिल किया है।

  •  यह AI फीचर ओप्पो के ऐप्स जैसे नोट्स, कैलेंडर और क्लॉक के साथ काम करेगा, जिससे यूजर्स चैट के जरिए जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और टास्क पूरा कर सकेंगे।
  •  जेमिनी AI चीजों को और सहज और स्मार्ट बनाएगा, जैसे कि AI लाइव फोटो, AI अनब्लर और AI रिफ्लेक्शन रिमूवर, जो फोटोग्राफी और प्रोडक्टिविटी को बेहतर बनाएंगे।
SmartPrix द्वारा Oppo Reno 14 Pro की लाइव इमेज

OPPO Reno 14 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्लेः OPPO Reno 14 में 6.7 इंच की बड़ी OLED डिस्प्ले हो सकती है, जो 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ आएगी। इसका मतलब है कि आपको तेज, शार्प और कलरफुल व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा, खासकर गेमिंग और वीडियो देखने में। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz होने की उम्मीद है, जिससे स्क्रॉलिंग और एनिमेशन स्मूद होंगे।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस: फोन में MediaTek का Dimensity 8350 चिपसेट हो सकता है, जो पावरफुल ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। वहीं इसके प्रो मॉडल में डाइमेंसिटी 8450 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।

बैटरी और चार्जिंग: फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसके साथ 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है, जिससे फोन कुछ ही मिनटों में तेजी से चार्ज हो जाएगा। यह खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जो दिनभर बाहर रहते हैं और जल्दी चार्जिंग चाहते हैं।

कैमरा सेटअप: फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP टेलीफोटो लेंस 3.5x ऑप्टिकल जूम के साथ और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा हो सकता है। वहीं फ्रंट में 50MP सेल्फी कैमरा हो सकता है, जो हाई-क्वालिटी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का एक्सपीरियंस देगा।

डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस: फोन को IP66, IP68 और IP69 की रेटिंग मिल सकती है। इसका मतलब है कि यह फोन धूल, छींटों और पानी के हल्के संपर्क से सुरक्षित रहेगा। यह उन यूजर्स के लिए अच्छा है जो ट्रैवल या आउटडोर एक्टिविटीज करते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here